यूपी कांग्रेस ने पीसीसी सम्मेलन में सोनिया गांधी को अध्यक्ष चुनने के लिए अधिकृत का प्रस्ताव पास किया
1 min read
-जल्द चुना जायेगा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष है:रामकुमार तंवर
लखनऊ में नवनिर्वचित पीसीसी सदस्यो ने सम्मेलन में हिस्सा लिया:रामकुमार तंवर
लखनऊ, 19 सितम्बर।
नोएडा महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में नोएडा कांग्रेस पार्टी के नेतागण लखनऊ में पीसीसी सम्मेलन में शामिल हुए।इस अवसर पर रामकुमार तंवर ने बताया कि सभी नव निर्वाचित पीसीसी सदस्यगणो ने एक मत से श्रीमती सोनिया गांधी जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के लिए अधिकृत किया।सभी नवनिर्वचित पीसीसी सदस्यो ने श्री प्रमोद तिवारी जी द्वारा प्रस्ताव रखा गया जिसका सभी ने हाथ उठा कर समर्थन करके प्रस्ताव पास करवाया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने का अधिकार कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी को दिया गया।
इस अवसर पर प्रदेश के सभी नव निर्वाचित पीसीसी सदस्यो ने जल्द से जल्द कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने का सुझाव रखा।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष व नवनिर्वचित पीसीसी सदस्य रामकुमार तंवर,पीसीसी सदस्य बबली नागर,पीसीसी सदस्य देवेन्द्र भाटी,पीसीसी सदस्य रिज़वान चौधरी,पीसीसी सदस्य सोनू खारी,पीसीसी सदस्य फिरे सिंह नागर,PCC सदस्य चरण सिंह यादव,पीसीसी मुकेश यादव,पीसीसी उषा देवी,हरेन्द्र शर्मा,जितेंद्र चौधरी,पीसीसी पवन शर्मा,यतेंदेर शर्मा,संजय तनेजा,दिनेश अवाना,पुरशोत्तम नागर,शहाबुद्दीन आदि कांग्रेसी शामिल हुए।
52,952 total views, 2 views today