पीआरवी पुलिस कर्मियों की सक्रियता से सड़क हादसे में घायल को अस्पताल में पहुंचाया, बची जान
1 min read
नोएडा, 26 सितम्बर।
थाना फेस-3 क्षेत्रांतर्गत पीआरवी पुलिसकर्मियों द्वारा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुँचाकर जान बचायी गई।
थाना फेस-3 क्षेत्रांतर्गत पीआरवी 1851 को सेक्टर-62 सी ब्लॉक से कॉलर द्वारा सड़क दुर्घटना होने के सम्बन्ध में सूचना दी गई। उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा कि कोई अज्ञात कार चालक बाइक सवार को टक्कर मार कर भाग गया था, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को पीआरवी वाहन की मदद से इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया एवं घटना की सूचना परिजनों को दी गयी।
1,367 total views, 4 views today