प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज, जेवर विधायक के साथ कमिश्नर मेरठ मण्डल भी पहुंचे
1 min read
जेवर, 27 जुलाई।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के भूमि पूजन कार्यक्रम स्थल पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के साथ मेरठ मंडल के कमिश्नर श्री सुरेंद्र सिंह तथा यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने दौरा किया। जैसा कि सभी को ज्ञात है कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर अगस्त के अंतिम सप्ताह में देश के प्रधानमंत्री का कार्यक्रम लगने की संभावना है, उसी को लेकर सुरक्षा तथा उपयुक्त स्थान आदि को लेकर निरंतर युद्धस्तर पर कार्यक्रम की तैयारियां एकाएक तेज हो गई हैं और अब उम्मीद है कि शीघ्र ही प्रदेशवासियों का वह सपना, जिससे प्रदेश की तरक्की का रास्ता खुलेगा, पूरा होने जा रहा है।
1,807 total views, 2 views today