आप का लक्ष्य, 8 अगस्त तक हर विधानसभा में 25 हजार सदस्य जुड़ेंगे
1 min readनोएडा, 27 जुलाई।
यू पी जोड़ो अभियान के तहत आम आदमी पार्टी रोज नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ रही है 8 जुलाई से शुरू होकर 8 अगस्त तक एक माह चलने वाले सदस्यता अभियान के प्रथम पखवारे में नए बनाये गए सदस्यों के विवरण के साथ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी व चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ बी पी सिंह ने आज सेक्टर 18 नोएडा पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन से मुलाकात की और 8 अगस्त तक लक्ष्य को पूरा करने के लिए एक बैठक की।
जिलाध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले की तीनों विधानसभाओ में सदस्यता अभियान प्रभारियों नोएडा के पंकज अवाना,दादरी के कमांडो अशोक व जेवर के मुकेश प्रधान के माध्यम से और नयी टीमो का गठन कर समय से पहले ही लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।रोज पार्टी में नए लोग शामिल हो रहे है और उनको जिम्मेदारियां भी दी जा रही है। बैठक में मौजूद जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि 25 हजार प्रति विधानसभा नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य है।
3,146 total views, 2 views today