बजरंग संचालिका रामलीला समिति की रामलीला में अहिल्या उद्धार की लीला
1 min read
नोएडा, 30 सितम्बर।
सेक्टर 12 स्थित प्राइमरी स्कूल में चल रही बजरंग संचालिका रामलीला समिति की रामलीला में शुक्रवार को राजा जनक के द्वारा भेजा गया दूत गुरु वशिष्ठ के आश्रम में पहुँच कर सीता जी के स्वंम्वर की सूचना देता है, गुरु वशिष्ठ राम लक्ष्मण को लेकर जनकपुरी के लिए जाने, अहिल्या उद्धार, गंगा दर्शन , जनकपुरी नगर दर्शन , फुलवारी तथा सीता जी के द्वारा माता पार्वती की पूजा करने तक की रामलीला का मंचन किया गया।
समिति के अध्यक्ष शिवलाल सिंह ने बताया कि एक अक्टूबर यानि शनिवार को सीता स्वंयवर, अयोध्या से राजा दशरथ द्वारा जनकपुरी के लिए बारात लेकर आना, अयोध्या में खुशियाँ मनाना सीता जी का स्वागत करने तक की रामलीला का मंचन किया जायेगा।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के अतिरिक्त नोएडा क्षेत्र के बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिनके द्वारा समय – समय पर तालियाँ बजाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया गया।
1,754 total views, 2 views today