सेक्टर 19 में प्राधिकरण और आर डब्ल्यू ए ने चलाया स्वच्छता अभियान, उठाए अहम मुद्दे
1 min readनोएडा, 1 अक्टूबर।
नोएडा प्राधिकरण द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को सैक्टर -19 में आर डब्ल्यू ए के तत्वावधान में शानदार सफाई अभियान चलाया गया जिसमें नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी श्री इंदु प्रकाश जी व श्री एस पी सिंह जी, उद्यान विभाग के उपनिदेशक श्री महेंद्र प्रकाश जी, वरिष्ठ प्रबंधक (जन स्वस्थ विभाग) श्री विजय रावल जी, वरिष्ठ प्रबंधक (जल एवं सीवर) श्री संजय पाराशर जी, प्रबंधक (व.स.2) श्री गिरीश चंद जी, सहायक प्रबंधक (वि.एवं यां.) श्री उमेश कुमार जी, सहायक प्रबंधक (जल-सीवर) श्री अनिल वर्मा जी, सहायक प्रबंधक (जन स्वस्थ) श्री कृष्ण गोपाल शर्मा जी, सहायक प्रबंधक (उद्यान) श्री अनिल शर्मा जी तथा सभी विभागों के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।
प्रातः 8 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में आर डब्ल्यू ए की ओर से अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण, महासचिव श्री रोहित श्रीवास्तव उपाध्यक्ष सर्वश्री एन सी वरुण, अशोक शर्मा व राज कुमार चौहान, संयुक्त सचिव श्री वीरेन्द्र गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष श्री समीर सूर एवं कार्य.सदस्य सर्वश्री एम एल प्रताप, आर एन कपूर, डी.के. गुप्ता, जोगिंदर पाल महाजन तथा महिला सदस्या श्रीमती सविता मेहता व श्रीमती हरजीत मनचंदा ने भाग लिया । इनके अतिरिक्त सैक्टर के निवासी श्रीमती अनिता यागनिक (A-313) व श्री बन्ने चौधरी (B-128-A) ने भी स्वेच्छा से भागीदारी की । इस अवसर पर आयोजित एक विशेष बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री लक्ष्मी नारायण ने उपस्थित अधिकारियों का स्वागत किया, सभी उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई, सैक्टर की ज्वलंत समस्याओं को सूचीबद्ध कर लिखित रूप में संबंधित विभागों के प्रमुखों को प्रदान किया तथा अपने वक्तव्य में समस्याओं के समाधान की आवश्यकता पर बल दिया । श्री रोहित श्रीवास्तव ने सभा का संचालन करते हुए विभागों के अनुसार समस्याओं को विस्तृत रूप से प्रेषित किया । आर डब्ल्यू ए टीम के उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने भी सैक्टर की विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों के संज्ञान में लाया और इनके समाधान की मांग की। ड्रेन नं.2 (गंदे नाले) की मरम्मत व सफाई, सामुदायिक केंद्र की डेटिंग-पेंटिंग, उचित दबाव व साफ जल की सप्लाई, सीवर लाइनों की सफाई, संजय गांधी बाल विद्यालय ग्राउंड की समस्याओं का समाधान, नालियों को स्लैब से कवर करना व टूटी नालियों की मरम्मत करना, नालियों के कलवर्ट पर लगे टूटे हुए लोहे के जालों के स्थान पर नए जाल लगाना, सड़कों व पार्कों में ऊंचे पेड़ों की छंटाई, प्रमुख द्वारों व आंतरिक प्रमुख सड़कों पर स्पीड ब्रेकर्स बनाना, भवन संख्या निर्देशक प्लेटों की सफाई व टूटियों के स्थान पर नई तख्तियां लगाना, पार्कों की टूटी दीवारों की मरम्मत, उन पर रेलिंग व प्लास्टर, कच्चे फुटपाथों पर टाइल्स, सड़कों की रिकार्पेटिंग, आवश्यक स्थानों पर नई सीवर लाइनें डालना आदि आदि । प्राधिकरण अधिकारियों ने उपरोक्त समस्याओं को यथाशीघ्र हल करने का आश्वासन दिया ।
1,791 total views, 2 views today