उत्तर प्रदेश में बृजलाल खाबरी बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष, प्रदेश में 6 नए प्रांतीय अध्यक्ष भी बनाये गए
1 min readनई दिल्ली, 1 अक्टूबर।
देश में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव चल रहे हैं और नामांकन की प्रक्रिया के बीच उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को नए अध्यक्ष के रूप में बृजलाल खाबरी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बृजलाल खाबरी जालौन से सांसद रह चुके हैं और इसके साथ ही पूरे प्रदेश को संगठन की दृष्टि में 6 हिस्सों में बांटा गया है। और 6 प्रांतीय अध्यक्ष भी बनाए गए हैं इनमें मायावती के करीबी रहे पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी वाराणसी में मोदी के खिलाफ मुखर रहने वाले अजय राय बसपा में ही मायावती के एक और करीबी नकुल दुबे भी प्रांतीय अध्यक्ष बनाए गए हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी नियुक्ति पत्र में बृजलाल खबरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है । एक अध्यक्ष के साथ 6 प्रांतीय अध्यक्ष का फ़ार्मूला लागू करते हुए छह प्रांतीय अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है नसीमुद्दीन सिद्दीक़ी, अजय राय, नकुल दुबे, विरेंद्र चौधरी, योगेश दीक्षित और अनिल यादव (इटावा) बने प्रांतीय अध्यक्ष चुना गया है।
3,924 total views, 2 views today