दादरी विधायक के बेटे की शिकायत पर दो लोग गिरफ्तार, जनसेवा केंद्र पर फर्जी मोहर से बना रहे थेआधार कार्ड
1 min readगौतमबुद्धनगर, 28 जुलाई।
थाना दादरी पर दादरी विधायक तेजपाल नागर जी के बेटे दीपक नागर द्वारा सूचित किया गया कि कस्बे में स्थित जन सेवा केंद्र पर मेरे पिता जी के नाम की मोहर लगाकर आधार कार्ड तैयार किया जा रहा है और उससे पैसा वसूला जा रहा है। इस सूचना पर दबिश दी गई तो दो व्यक्ति शोहेब मलिक व सरफराज निवासीगण नई आबादी दादरी मिले और कुछ पेपर पर विधायक जी के नाम की मोहर लगे हुए मिले, कुछ हस्ताक्षर हुए मिले, लैपटॉप व कंप्यूटर व प्रिंटर और एक मोहर दिल्ली के विधायक की बरामद की गयी है। थाना दादरी पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
1,346 total views, 2 views today