दादरी विधानसभा में कांग्रेस नेता दीपक भाटी चोटीवाला ने शुरू की गंगा जल संकल्प यात्रा
1 min readदादरी, 28 जुलाई।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में जारी गँगा जल संकल्प यात्रा के तीसरे दिन यात्रा प्रसार बैठकों के क्रम में वैदपुरा, दुजाना और सादुल्लापुर गाँव में बुजुर्गों का असीम आशीर्वाद और यात्रा के लिए नौजवानों द्वारा सहयोग संकल्प लिया गया।
सादुल्लापुर गाँव में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रकाश नागर और दुजाना गाँव मास्टर ब्रह्म सिंह ने कहा कि ऐसी कोई भी मुहिम जिससे कांग्रेस पार्टी का नाम गाँव-गाँव घर प्रसारित होता हैं और पार्टी को मजबूती मिलती है इसमें पूरा सहयोग किया जाएगा।
युवा नेता तेजवीर सिंह नेता जी और वैदपुरा गाँव में युवा कांग्रेस के ग्रेटर नोएडा ग्रामीण अध्यक्ष संदीप नागर ने युवाओं के जनसमूह के बीच सामाजिक रूप से गँगा जल संकल्प यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का संकल्प लिया।
दुजाना गाँव में वरिष्ठ समाज सेवियों व युवाओं द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्रमुख रूप से प्रकाश नागर, तेजवीर सिंह नेता जी,राजेन्द्र मुखिया,संदीप नागर,अरविन्द नागर, यशपाल भाटी,सुमित भाटी,श्रुति सिंह,बिन्दर नागर,मास्टर ब्रह्म सिंह,मास्टर प्रवीण नागर, मास्टर सुनील नागर, मास्टर भूपेन्द्र आदि ग्रामीण मौजूद थे।
2,145 total views, 2 views today