सेक्टर 18 की सिक्योरिटी को लेकर एडीसीपी नोएडा और व्यापारियों के बीच हुई मंथन बैठक
1 min readनोएडा, 7 अक्टूबर।
सैक्टर 18 चौकी पर सेक्टर 18 के ज्वेलर्स एवं पुलिस अधिकारियों के साथ एक मीटिंग सम्पन्न हुई। इस मीटिंग में श्री आशुतोष द्विवेदी एडिशनल डी सी पी, श्री रजनीश वर्मा एसी पी , श्री मुनेश कुमार सिंह एस ओ 20, श्री अंकित शर्मा चौकी इंचार्ज 18, श्री नरेंद्र विनोद कुमार ए एस आई आदि पुलिस अधिकारी एवं श्री सुशील कुमार जैन अध्यक्ष सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा एवं महासचिव नोएडा ज्वेलर्स वेलफ़ेयर एसोसिएशऩ श्री अंशुल जी, श्री अनिरुद्ध शर्मा जी, श्री नरेश जी, श्री आनंद वागची , आदि मौजूद रहे ।
इस मीटिंग में बोलते हुए श्री आशुतोष द्विवेदी एडिशनल डी सी पी नोएडा ने कहा कि सभी दुकानदार अपने यहाँ शांप के अंदर कैमरे की व्यवस्था करे। शाप के बाहर कैमरे की व्यवस्था करनी चाहिए।
बाहर का कैमरा ऐसा ज़रूर हो जिसमे चारों तरफ़ भी सड़कों का विडियो रिकॉर्ड हो सके । शाप के अंदर में काम करने वाला स्टाफ़ भी चोरी आदि रोकने के लिये प्रशिक्षित होना चाहिए।
शाप पर गननैन की गव लोडड होनी चाहिये जिसे की ज़रूरत पड़ने पर तुरन्त इस्तेमाल किया जा सके। आने वाले त्योहारों पर ग्राहको की भीड़ को देखते हुए शाप पर ज़्यादा गार्ड रखे ।
पुलिस अधिकारियों द्वारा त्योहारों के समय सेक्टर 18 मार्केट के कुछ रास्ते यातायात के लिये बंद करने का सुझाव दिया गया जिस पर श्री सुशील कुमार जैन , अध्यक्ष सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा एवं महासचिव नोएडा ज्वेलर्स वेलफ़ेयर एसोसिएशऩ एवं उपस्थित सभी व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शित करते हुए सभी रास्ते खुले रखने का सुझाव दिया ।
श्री सुशील कुमार जैन अध्यक्ष सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा एवं महासचिव नोएडा ज्वेलर्स वेलफ़ेयर एसोसिएशऩ ने सुझाव दिया कि पुलिस अधिकारी एक पत्र नोएडा प्राधिकरण को सेक्टर 18 में CCTV कैमरों की समुचित व्यवस्था करने के लिए लिखे। जिससे कि समस्त सेक्टर 18 मार्केट नोएडा कैमरो की जद मे रहे। जिस पर श्री आशुतोष द्विवेदी जी ने शीघ्र ही पत्र लिखने की बात कही है।
5,808 total views, 2 views today