एटीएम को हैक कर रुपये निकालने वाले गैंग के 6 सदस्य गिरफ्तार, एसटीएफ और नोएडा पुलिस का जॉइंट ऑपरेशन, 54 डेबिट कार्ड बरामद
1 min readनोएडा, 28 जुलाई।
एसटीएफ टीम नोएडा व थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन से एटीएम मशीनो के साथ भौतिक छेड़छाड़ कर रूपये निकालने वाले 06 अभियुक्त 1. अमित पुत्र राजेश कुमार शुक्ला निवासी मौ0 सीताकुंड, सीतापुर 2. प्रत्युष उर्फ पियूष पुत्र शैलेन्द्र पटेल निवासी 693 बी, वल्ड बैंक बर्रा कानपुर नगर मूल निवासी ग्राम बाबूपुर, पोस्ट बिघरुआ, जनपद फतेहपुर 3. कृष्ण कान्त उर्फ मोनू पुत्र राजा सिंह निवासी नौबादपुर शेखपुर भोबनीपुर, थाना शट्टी जनपद कानपुर देहात 4. अनूप कुमार उर्फ सचिन पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी नौबादपुर शेखपुर भोबनीपुर, थाना शट्टी जनपद कानपुर देहात 5. आशीष पुत्र मोहर निवासी नौबादपुर शेखपुर भोबनीपुर, थाना शट्टी जनपद कानपुर देहात 6. रिंकू यादव पुत्र कन्हैया लाल निवासी नौबादपुर शेखपुर भोबनीपुर, थाना शट्टी जनपद कानपुर देहात को थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के मल्टी लेवल पार्किंग से सामने बने युटर्न से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से नगद 18,675 रूपये, 52 डेबिट कार्ड, 01 डेबिट कार्ड सम्बन्धित मु0अ0सं0 868/21 धारा 420 भादवि धारा 66 डी आईटी एक्ट थाना सेक्टर 20 व 01 डेबिट कार्ड सम्बन्धित मु0अ0सं0 721/21 धारा 420 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट थाना फेज 3, (कुल 54 डेबिट कार्ड भिन्न बैकों के) व 03 मोबाइल फोन ( वनप्लस, ओपो, रेडमी ) कम्पनियों के व घटना मे प्रयुक्त 01 स्विफ्ट डिजायर कार नम्बर एचआर 55 एफ 8021 बरामद किये गये है।
ऐसे देते थे घटना को अंजाम
अभियुक्त एटीएम मशीनों को हैक कर व मशीनों से भौतिक छेड़छाड़ करके व अपने साथियों से उनके बैंक डेबिट कार्ड कमीशन पर लेकर फिर उन खातों मे खुद पैसा डलवाकर उसे एटीएम से हैक कर पैसा निकाल लेते थे और एटीएम मशीन उस पैसे को स्वतः ही वापस होना दिखा देती थी बाद मे कस्टमर केयर पर कॉल कर शिकायत कर उस पैसे को वापस खाते मे मंगा लेते थे। आर.बी.एल. बैक के एटीएम को इसलिये टार्गेट करते थे कि उसमें मशीन जैसे ही पैसा रिवर्स दिखाती थी पैसा तुरन्त बिना किसी जाँच के वापस आ जाता था। अभियुक्तों द्वारा थाना सेक्टर 20 क्षेत्र व एनसीआर, लखनऊ, मुम्बई, गुरूग्राम व दिल्ली आदि जगहों पर एटीएम से रूपये निकालने की घटना की गई थी।
अभियुक्तों का विवरण
1. अमित पुत्र राजेश कुमार शुक्ला निवासी मौ0 सीताकुंड, सीतापुर।
2. प्रत्युष उर्फ पियूष पुत्र शैलेन्द्र पटेल निवासी 693 बी, वल्ड बैंक बर्रा, कानपुर नगर मूल निवासी ग्राम बाबूपुर, पोस्ट बिघरुआ, जनपद फतेहपुर।
3. कृष्ण कान्त उर्फ मोनू पुत्र राजा सिंह निवासी नौबादपुर शेखपुर भोबनीपुर, थाना शट्टी जनपद कानपुर देहात।
4. अनूप कुमार उर्फ सचिन पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी नौबादपुर शेखपुर भोबनीपुर, थाना शट्टी जनपद कानपुर देहात।
5. आशीष पुत्र मोहर निवासी नौबादपुर शेखपुर भोबनीपुर, थाना शट्टी जनपद कानपुर देहात।
6. रिंकू यादव पुत्र कन्हैया लाल निवासी नौबादपुर शेखपुर भोबनीपुर, थाना शट्टी जनपद कानपुर देहात।
बरामदगी का विवरण
1. नगद 18,675 रूपये
2. 52 डेबिट कार्ड, 01 डेबिट कार्ड सम्बन्धित मु0अ0सं0 868/21 धारा 420 भादवि धारा 66 डी आईटी एक्ट थाना सेक्टर 20 व 01 डेबिट कार्ड सम्बन्धित मु0अ0सं0 721/21 धारा 420 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट थाना फेज 3 (कुल 54 डबिट कार्ड भिन्न बैकों के)
3. 03 मोबाइल फोन ( वनप्लस, ओपो, रेडमी ) कम्पनियों के
4. घटना मे प्रयुक्त 01 स्विफ्ट डिजायर कार नम्बर एचआर 55 एफ 8021
1,671 total views, 4 views today