आम आदमी पार्टी के यूपी जोड़ो अभियान ने जेवर में जड़ें जमाई
1 min read
जेवर, 28 जुलाई।
आम आदमी पार्टी के यू पी जोड़ो अभियान के तहत जेवर विधानसभा क्षेत्र के कई गाँवों में सदस्यता अभियान चलाया गया। निलोनी-मिर्ज़ापुर गांव में पंचायत प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सोमेश्वर तोमर लोगो को पार्टी की सदस्यता दिलाई और दिल्ली सरकार के कार्यों से भी लोगो को अवगत कराया। महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष प्रीति उपाध्याय के निर्देशन में जेवर विधानसभा के महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने ठसरना, चूहड़पुर गाँवों में काफी संख्या में महिलाओं को पार्टी से जोड़ा।
जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि एक तरफ नए लोग पार्टी से तो जुड़ ही रहे है और साथ मे वो सदस्य जो पार्टी के साथ जुड़कर पार्टी में कार्य करना चाहते है पार्टी उन्हें जिम्मेदारी भी दे रही है। जेवर विधानसभा अध्यक्ष एवं सदस्यता अभियान प्रभारी मुकेश प्रधान ने जाँचली गांव निवासी मल्लिका जी को जेवर विधानसभा का उपाध्यक्ष मनोनीत किया है।
2,599 total views, 6 views today