जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के 200 किसानों ने यूपी विधानसभा भी देखी
1 min read
लखनऊ, 13 अक्टूबर।
जेवर एयरपोर्ट के द्वितीय चरण के प्रभावित किसानों ने प्रदेश की सबसे बड़ी महापंचायत उत्तर प्रदेश विधानसभा का भ्रमण किया।
जैसा की विदित ही है कि कल दिनांक 12 अक्टूबर 2022 को जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वितीय चरण के प्रभावित किसानों के 2 सौ सदस्यीय किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ जी से विस्थापन स्थल, मुआवजा, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि विषयों को लेकर लखनऊ के 05 कालिदास मार्ग स्थित कार्यालय पर संवाद किया था तथा इन किसानों को रात्रि में ठहरने की भी व्यवस्था लखनऊ में ही माननीय मुख्यमंत्री जी की तरफ से की गई थी। उसी क्रम में आज दिनांक 13 अक्टूबर 2022 को सभी किसानों ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विधानसभा का भ्रमण किया तथा प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ व जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि हम जिस उम्मीद से लखनऊ माननीय मुख्यमंत्री जी से भेंट करने के लिए आए थे, हमारी वह उम्मीद सार्थक हुई तथा हम जेवर में बनने वाले एयरपोर्ट में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सभी किसान भाइयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जेवर एयरपोर्ट हमारे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतरीन विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।”*
2,860 total views, 2 views today