गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने गैंगेस्टर खलील अहमद की 5.33 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
1 min readगौतमबुद्धनगर, 17 अक्टूबर।
पुलिस कमिश्नर श्री आलोक सिंह के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी कड़ी में थाना सैक्टर-58, नोएडा की पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर खलील अहमद के द्वारा अपराध कारित अर्जित की गयी सम्पत्ति को कुर्क किया गया। अभियुक्त 1.खलील अहमद चौधरी पुत्र शरीफ अहमद उर्फ इदरीश के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति कीमत करीब करीब 5.33 करोड को कुर्क करने के आदेश पारित किये गये थे जिनके अनुपालन में आज दिनांक 17.10.2022 को उक्त सम्पत्ति कुर्क की गयी है।
पुलिस कमिश्नर श्री आलोक सिंह के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में आज दिनांक 17.10.2022 को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत माननीय न्यायालय विशेष न्यायालय पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के वाद सं0 21/22 दिनांक 11.10.2022 के अनुपालन में अभियुक्त 1.खलील अहमद चौधरी पुत्र शरीफ अहमद उर्फ इदरीश निवासी ग्राम मढ़न, थाना असमौली, जिला सम्भल सम्बन्धित मु0अ0सं0 74/2022 अंतर्गत धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986, थाना सेक्टर-24 नोएडा के द्वारा अवैध रुप अपने साथियो के साथ मिलकर भौतिक एवं आर्थिक लाभ हेतु एक संगठित आपराधिक गिरोह बनाकर एनसीआर क्षेत्र में वाहन चोरी करके चोरियो की गाडियो का इंजन व चैसिस नम्बर गोंद कर बेचकर अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति जिसकी कीमत करीब को 5.33 करोड को सम्पत्ति कुर्क की गयी।
अभियुक्त का विवरण
खलील अहमद चौधरी पुत्र शरीफ अहमद उर्फ इदरीश निवासी ग्राम मढ़न, थाना असमौली, जिला सम्भल सम्बन्धित मु0अ0सं0 74/2022 अंतर्गत धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986, थाना सेक्टर-24 नोएडा।
सम्पत्ति का विवरणः
1.आवासीय भूखण्ड 153 वर्ग मीटर मालियत 1 करोड 40 लाख रुपये स्थित न्यू मुरादाबाद योजना सेक्टर 05 एम.आई.जी. टाइप एम-भूखंड सं0 05ए 86 तहसील मुरादाबाद। (कुल अनुमानित कीमत- 1 करोड 50 लाख रु0)
2.भूखंड गाटा सं0 412-क रकबा 0.101 है0 (1010 वर्ग मीटर ग्राम मढन तहसील व जिला संम्भल(कुल अनुमानित कीमत- 63 लाख रु0)
3.भूखंड गाटा सं0 457 रकबा 0.149 है0 स्थित ग्राम मढन तहसील व जिला संम्भल(कुल अनुमानित कीमत- 85 लाख रु0)
4.आवासीय भूखण्ड खसरा सं. 521 क्षेत्रफल 2.8920 है0 में से 0.064 है0 स्थित ग्राम अकबरपुर गहरा तहसील संम्भल खतौनी सं0 164 (कुल अनुमानित कीमत- 2 करोड 35 लाख रु0) कुल अचल सम्पत्ति करीब 5.33 करोड को कुर्क किये गये।
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।
3,530 total views, 2 views today