नोएडा-ग्रेटर नोएडा में सपा कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव को दी श्रद्धांजलि
1 min read नोएडा, 21 अक्टूबर।
सपा नोएडा महानगर ने नोएडा सेक्टर 33 स्थित अग्रसेन भवन में समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संरक्षक मुलायम सिंह यादव स्मृति में शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान सभी लोगों ने दो मिनट मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की इस अवसर पर पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश आर्य ने कहा कि नेता जी ने पूरे जीवन गरीब मजदूर वंचित पिछड़े दलित के हितों के लिए संघर्ष किया व जाति धर्म से ऊपर उठ कर समाज के लिए काम किया,निवर्तमान महानगर अध्यक्ष दीपक विग ने कहा कि सभी समाजवादी लोगों को नेताजी मुलायम सिंह यादव के बताए रास्ते पर चलकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करना चाहिए, देह बल धन यहीं रह जाती हैं पर यश कीर्ति मरने के बाद भी रह जाती हैं सभी दलो के नेता उनका बहुत आदर करते थे ओर पार्टी लोगों को बनाती हैं पर नेताजी ने पार्टी बनायीं ओर चार बार सत्ता प्राप्त की,बाकी उपस्थित सभी लोगों ने भी श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करने का काम किया संचालन गौरव कुमार व विपिन अग्रवाल द्वारा किया गया, सभा में प्रमुख रूप से महेश आर्य ,दीपक विग , सुबे यादव,विपिन अग्रवाल, शकील सैफी, गौरव चाचरा, गौरव कुमार, दिनेश यादव, सुनीता शारदा , बाबूलाल बंसल ,गौरव सिंघल, बिलाल बरनी, देवेंद्र अवाना, देवेंद्र गुर्जर, नादिर शाह, रामवीर यादव, अशोक श्रीवास्तव,मोहनलाल गुप्ता, अचिंत्य तिवारी, नीलम बागी ,मोनू शर्मा विकास जैन रेनू, सुनैना सिंह, अनिल शर्मा,मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
जब तक सूरज चाँद रहेगा नेता जी का नाम रहेगा : राकेश यादव
समाजवादी पार्टी के पूर्व नॉएडा महानगर अध्यक्ष व मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे राकेश यादव ने अपने कार्यालय पर पूर्व मुख्य मंत्री व पूर्व रक्षा मंत्री नेता जी श्री मुलायम यादव सिंह यादव जी की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा व हवन का आयोजन किया.
कार्यक्रम का संचालन सपा नॉएडा ग्रामीण अध्यक्ष महेन्द्र यादव ने किया.कार्यक्रम में समाजवादियों ने नेता जी के बताए हुए रास्तों पर चलने का व नेता जी को अखिलेश यादव जी में देखते हुए समाजवादी पार्टी को मज़बूत करने का संकल्प लिया.कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं की आँखे नम दिखी.
इस अवसर पर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे राकेश यादव यादव ने भावुक होते हुए कहा कि धरती पुत्र मा.नेता जी धरती पर भगवान के रूप में थे.श्री यादव ने बताया आज मै जो भी हु जैसा भी हु सब नेता जी की देन है.ओर मा.नेता जी के जाने से जो जगह रिक्त हुई है हम उसकी भरपाई कभी नही कर पाएँगे.
इस मोके पर इस मोके पर पूर्व नॉएडा महानगर अध्यक्ष राकेश,नि अध्यक्ष महेन्द्र यादव,दीपक विग,सूबे यादव,सुनील चौधरी,महेश यादव,भरत प्रधान,सुभाष भाटी,सुखबीर ख़लीफ़ा,उदल यादव,गौरव सिंघल,अमित भाटी,चिंटू त्यागी,राहुल त्यागी,सतपाल यादव,अरुण यादव,लखन यादव,नेहा पांडेय,संजय त्यागी,कालू यादव,योगेश भाटी,सुंदर यादव,आज़ाद खां,नोशद खां,विपिन,गौरव चचरा,पुष्पेंद्र यादव,टीटू यादव,प्रमोद यादव,विकास यादव,हरेंद्र यादव,धनपाल यादव,बबलू चौहान आदि लोग उपस्थित रहे.
सेक्टर 31 स्थित निठारी गांव में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा समाजवादी पार्टी के संरक्षक एवं उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश आर्य एवं सपा नोएडा ग्रामीण के महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने सपा नेताओं के साथ नेता जी मुलायम सिंह यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पंडित परमात्मा मिश्र द्वारा मंत्रोच्चार के आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ कराया गया। हवन में दरगाह केआलिम मुहम्मद इस्लामुद्दीन एवं सभी समाज के लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश आर्य ने कहा नेता जी का जाना भारतीय राजनीति के लिए बड़ी क्षति है। उनके बताए रास्ते पर चलकर ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है।
इस अवसर पर सपा नोएडा ग्रामीण के महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेन्द दुबे ने कहा कि नेता जी हमारे मार्गदर्शक एवं प्रेरणाश्रोत थे उनका जाना बहुत ही दुखद है। उनके विचार हमेशा अमर रहेंगे वह हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। नेता जी ने हमेशा गरीब , मजदूर, किसान, नौजवान के हित के लिए कार्य किया। शून्य से शिखर पुरुष तक की यात्रा अपने संघर्ष के दम पर करने वाले नेता जी सभी के चहेते थे। तीन बार उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं देश के रक्षा मंत्री बने ,ऐसे नेता सदियों में एक बार पैदा होते हैं। विनम्र श्रद्धांजलि
इस मौके पर सपा नेता अर्जुन प्रजापति, देवेंद्र अवाना, बबलू चौहान, संजय त्यागी, चौधरी जयकरण, ओमपाल राणा, देवेंद्र गुर्जर, अशोक चौहान, रामबीर यादव, मनोज प्रजापति, अमर शर्मा, गौरव सिंघल, मनोज गोयल, सुधीर राय, सुजीत केसरी, मुन्नीलाल बघेल, गजेंद्र सिंह, धर्मवीर यादव सहित तमाम पार्टी नेता मौजूद रहे।
5,830 total views, 2 views today