नोएडा में फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और डीएल बनाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, फर्जी को असली बताकर बेचते थे
1 min read-1200 रुपये में डीएल, 150 में आधार कार्ड और 200 में बनाते थे पैन कार्ड
-थाना फेस-2 नोएडा पुलिस ने 19 फर्जी डीएल तैयारशुदा, 09 ब्लैंक कार्ड, 05 पैन कार्ड तैयारशुदा, 37 ब्लैंक पैन कार्ड, 55 वोटर आईडी ब्लैंक कार्ड, 60 आधार कार्ड ब्लैंक, 250 ब्लैंक आईडी कार्ड, 01 लैपटॉप बरामद किए
नोएडा, 29 जुलाई।
थाना फेस 2 नोएडा पुलिस द्वारा फर्जी पैन कार्ड, आधार कार्ड, डीएल को असल के रुप मे तैयार कर एवं असली बताकर बेचने वाले 02 अभियुक्त 1. सचिन पुत्र मुकेश निवासी जाटव मौहल्ला, बीडीएस मार्केट के पास, ग्राम गेझा थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर 2. आलम पुत्र अब्दुल खालिक मूल निवासी ग्राम महाराजपुर, थाना गंगारामपुर, जिला गंगारामपुर पश्चिम बंगाल वर्तमान पता नरेश चौहान के किराये का मकान, शिव मन्दिर के पास, वजीदपुर, थाना एक्सप्रेस वे जनपद गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के कार मार्केट गेझा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 19 फर्जी डीएल तैयारशुदा, 09 ब्लैंक कार्ड, 05 पैन कार्ड तैयारशुदा, 37 ब्लैंक पैन कार्ड, 55 वोटर आईडी ब्लैंक कार्ड, 60 आधार कार्ड ब्लैंक, 250 ब्लैंक आईडी कार्ड, 01 लैपटॉप, सीपीयू, मॉनिटर, प्रिन्टर, की-बोर्ड, माउस आदि सामान व 42,000 रुपये नगद बरामद किये गये है।
घटना का विवरण
अभियुक्तों द्वारा फर्जी पैन कार्ड .आधार कार्ड, डीएल को असल के रुप मे तैयार कर एवं असली बताकर डीएल को 1200 रुपये ,आधार कार्ड को 150 रुपये, तथा पैन कार्ड को 200 रुपये बेचने की बात स्वीकार करते हुये प्रतिमाह इस अवैध कारोबार से करीब एक लाख रुपया अर्जित करने की बात बताई गई है।
अभियुक्तों का विवरण
1. सचिन पुत्र मुकेश निवासी जाटव मौहल्ला, बीडीएस मार्केट के पास, ग्राम गेझा थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर।
2. आलम पुत्र अब्दुल खालिक मूल निवासी ग्राम महाराजपुर, थाना गंगारामपुर, जिला गंगारामपुर पश्चिम बंगाल वर्तमान पता नरेश चौहान के किराये का मकान, शिव मन्दिर के पास, वजीदपुर, थाना एक्सप्रेस वे जनपद गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरण
1.19 फर्जी डीएल तैयारशुदा
2.09 ब्लैंक कार्ड
3.05 पैन कार्ड तैयारशुदा
4.37 ब्लैंक पैन कार्ड
5.55 वोटर आईडी ब्लैंक कार्ड
6.60 आधार कार्ड ब्लैंक
7.250 ब्लैंक आईडी कार्ड
8.01 लैपटॉप
9.सीपीयू
10.मॉनिटर
11.प्रिन्टर
12.की-बोर्ड व माउस
13.42,000 रुपये नगद
2,766 total views, 2 views today