कांग्रेस नेता दीपक भाटी चोटीवाला कोंडली बांगर गांव पहुंचे, गंगाजल भेंट किया
1 min readनोएडा, 29 जुलाई।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी चोटीवाला के नेतृत्व में पाँचवे दिन गँगा जल संकल्प यात्रा का कारवाँ आज दादरी विधानसभा क्षेत्र के कोंडली बाँगर गाँव पहुँचा।
किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौतम अवाना के साथ पहुँचकर कोंडली बाँगर गाँव में श्यामी प्रधान जी को गँगा जल भेंट कर अभियान की शुरुआत की गयी, ग्राम भ्रमण के दौरान सर्व समाज के प्रमुख बुजुर्गों और वयोवृद्ध कोंग्रेसियों को उनके घर जाकर शॉल उढ़ाकर सम्मानित कर संकल्प पत्र के साथ गंगाजल भेंट किया गया। दीपक भाटी चोटीवाला ने उपस्थित सभी स्थानीय ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सच्चाई और ईमानदारी के इस भगीरथ प्रयास में आप सभी आशीर्वाद दें, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मज़बूत करें ताकि कपटपूर्ण तरीके किये गए भूमि अधिग्रहण के दंश,स्थानीय प्राधिकरणों की हठधर्मिता और उत्तर प्रदेश सरकार की किसान विरोधी मानसिकता के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितिओं के खिलाफ कड़ाई से संघर्ष करके किसान बिरादरी का आत्मसम्मान और भविष्य सुरक्षित किया जा सके। इस वक्तव्य का सभी उपस्थित ग्रामीणों द्वारा समर्थन भी किया गया।
गंगाजल संकल्प यात्रा के दौरान अभी तक लगभग 1500 बोतल (लीटर) गंगाजल का वितरण किया गया है।
ग्राम भ्रमण के दौरान प्रमुख रूप से श्याम सिंह प्रधान,चंदी सिंह जाटव,कन्हैया ठेकेदार,बुद्धि सिंह,राम सिंह,तरुण भाटी,उमराव पंडित,नत्थी सिंह प्रमोद भाटी,खुशीराम भाटी,पंकज भाटी, अवतार भाटी आदि स्थानीय ग्रामीण साथ रहे।
1,931 total views, 2 views today