नोएडा : 45 औद्योगिक भूखण्डों के ऑक्शन के जरिये प्राधिकरण को 107.34 करोड़ की जगह 233.23 करोड़ मिले
1 min readनोएडा, 4 नवम्बर।
नौएडा प्राधिकरण के औद्योगिक भूखण्डों के आवंटन की योजना में 79 भूखण्डों में से 56 भूखण्डों के ई- आक्शन की कार्यवाही पूर्ण हो गई है। ई-ऑक्शन का यह कार्य दिनांक 03.11.2022 एवं 04.11.2022 को दो-दो पालियों में सम्पादित हुआ। आज 4.11.2022 को प्रथम पाली में पूर्वाहन 11.00 बजे से अपराह्न 1.50 बजे तक 08 भूखण्डों का तथा द्वितीय पाली में अपराहन 3.00 बजे से अपराह्न 5.50 बजे तक 14 भूखण्डों के ई-ऑक्शन की कार्यवाही सफलतापूर्वक सम्पन्न की गयी। इससे पूर्व कल दिनांक 03.11. 2022 को प्रथम पाली में पूर्वाहन 11.00 बजे से अपराह्न 1.50 बजे तक 22 भूखण्डों का तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 3.00 बजे से अपराह्न 5.50 बजे तक 12 भूखण्डों के ई-ऑक्शन की कार्यवाही सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई थी ।
कुल विज्ञापित 79 भूखण्डों के सापेक्ष ई-ऑक्शन के द्वितीय दिवस में ई-ऑक्शन हेतु नियत 22 भूखण्डों के सापेक्ष 403 आवेदक तथा प्रथम दिवस में ई-ऑक्शन हेतु नियत 34 भूखण्डों के सापेक्ष 443 आवेदक अर्ह पाये गये थे। इन सभी 56 भूखण्डों के सापेक्ष अर्ह आवेदकों द्वारा ई-ऑक्शन में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया। यद्यपि इन भूखण्डों में से कुल 11 भूखण्डों के सापेक्ष अप्रत्याशित रूप से अधिक मूल्य की अव्यवहारिक बोली लगाई गई है। इन सभी 56 भूखण्डों के सापेक्ष उच्चतम बोली लगाने वाले आवेदक (H-1 Bidder) के पक्ष में आवंटन की कार्यवाही की जाएगी। आवंटन पत्र निर्गत होने के पश्चात आवेदक को आवेदन के समय चयनित पेमेन्ट प्लॉन के अनुसार धनराशि जमा कराना होगा। यदि उच्चतम बोली लगाने वाले आवेदकों द्वारा अपनी बोली के अनुसार धनराशि जमा नहीं की जाती है तो ऐसे बिडर की ई०एम०डी० के धनराशि की योजना के ब्रोशर की नियम एवं शर्तों के अनुरूप जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी ।
नोएडा प्राधिकरण से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार 04.11.2022 को जिन 19 भूखण्डों के विरूद्ध व्यवहारिक बोलियां लगाई गई हैं उन भूखण्डों के आरक्षित मूल्य लगभग रू0 46.5 करोड के सापेक्ष रु 116.4 करोड की बिड प्राप्त हुई है। दोनो दिवसों में 45 भूखण्डों के विरूद्ध व्यवहारिक बोलियां लगाई गई हैं उन भूखण्डों के आरक्षित मूल्य लगभग रु0 107.34 करोड के सापेक्ष रु 233.23 करोड की बिड प्राप्त हुई है। आवेदकों द्वारा आरक्षित मूल्य से लगभग 117.28 प्रतिशत अधिक मूल्य की बिड लगाई गई। इस प्रकार प्राधिकरण को इन 45 भूखण्डों के ई-ऑक्शन से लगभग रु० 125.9 करोड की अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होने की सम्भावना है। नोएडा में निवेश के प्रति उद्यमियों के विश्वास एवं उत्साह के परिणाम स्वरूप भूखण्डों के ई-ऑक्शन से आरक्षित मूल्य से दोगुने से अधिक की धनराशि प्राधिकरण को प्राप्त होगी।
10,049 total views, 4 views today