नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा पुलिस ने सेक्टर 55 में आरएसएस नेता के घर डकैती डालने वाले बाबा गैंग के 6 बदमाश पकड़े, 4 फरार

1 min read

-घर मे बच्चो को बंधक बनाकर 3 लाख की नकदी और गहने ले गए थे बदमाश

-दिन में रैकी कर वारदात को अंजाम देता था गैंग

-पकड़े गए बदमाशो में चाय बेचने वाला, ऑटो चालक और

नोएडा, 31 जुलाई। (नोएडा खबर डॉट कॉम)

थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा 30 जुलाई को घरो में रैकी कर लूट/डकैती करने वाले गिरोह के शातिर 06 सदस्यो 1.विक्रम पुत्र होरी लाल निवासी गली नं0 5 अम्बेडकर नगर निकट खुर्जा सिटी स्टेशन थाना खुर्जा जिला बुलन्दशहर 2.विशाल पुत्र राजपाल नि0 ग्राम मीरगढी थाना अतरौली अलीगढ हाल पता बी-4 सैक्टर-55, नोएडा 3.नितिन शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा निवासी दीपक विहार खोडा कालोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद 4.कुशाल शर्मा पुत्र कन्हैया लाल शर्मा निवासी 124 अहीरपाडा थाना खुर्जा जिला बुलन्दशहर 5.सचिन पंडित पुत्र मोहन स्वरूप शर्मा निवासी ग्राम नवाबपुर थाना चण्डोस जिला अलीगढ हाल पता शर्मा मेडीकल वाली गली नेहरू गार्डेन खोडा कालोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद 6.रोहित पुत्र आशय कुमार पोरवाल निवासी ग्राम रतनपुरा थाना बकेवर जिला इटावा हाल पता दीपक विहार खोडा कालोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद को जंगल सैक्टर-54 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से लूटे गये नकद 82650/- रूपये, एक पेन्डल, एक कटोरी मय चम्मच, 08 चांदी के सिक्के, 06 मोबाईल, एक देशी तमंचा मय तीन कारतूस जिन्दा 315 बोर व एक अदद बैंक एचपी कम्पनी की रंग सिल्वर काला बरामद हुये है।
कैसे घटना के आरोपी तक पहुंची पुलिस
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 27.07.2021 को वादी के घर लूट की घटना को कारित किया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना सैक्टर-58, नोएडा पर मु0अ0सं0-712/2021 धारा 392, 342 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
घटना की सूचना के बाद पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा तत्काल 05 टीमे गठित की गयी थी।
टीम-1, सीसीटीवी देखने का काम (लगभग 150 सीसीटीवी देखी गयी )
टीम-2, इलेक्ट्रानिक्स सर्विलांस का काम
टीम-3, इसी तरह के घटना कारित करने वाले जेल से छुटे अपराधियो से पूछताछ (टीम द्वारा लभग 25 संदिग्ध से पूछताछ
की गयी )
टीम-4, लोकल इंटेलीजेन्स पर सूचना एकत्र करना
टीम-5, वादी व उसके परिवारजन से समन्वय स्थापित करना

कैसे गिरोह करता था काम

अभियुक्त विशाल आर्टीफिशियल ज्वेलरी बनाने की कम्पनी में काम करता है जबकि, नितिन खोडा में चाय की ठेली लगाता है, विष्णु खोडा में बिरयानी की ठेली लगाता है, विक्रम आटो चलाता है तथा हर्षित, मोनू और गौतम इससे पहले गाजियाबाद दिल्ली, नोएडा आदि से चोरी, लूट में जेल जा चुके है। इनके द्वारा अभी गाजियाबाद में ज्वेलरी लूट की घटना को कारित किया गया था, जिसमें पैरौल पर बाहर चल रहे है। सभी अभियुक्तो की उम्र 21 से 26 के बीच में है और सभी के नशा व शराब, हुक्काबार व पार्टियो खर्चे व निजी शौक को पूरा करने के लिये पैसो की आवश्यकता थी इन आवश्यकताओ को पूरा करने के लिये इन्होने इस घटना को कारित किया गया है। मोनू जो अपने ग्रूप में बाबा के नाम से प्रसिद्ध है अपने साथियो हर्षित, गौतम, आदि के साथ मिलकर मोटा पैसा लेकर लूट/डकैती की घटनाओ को कारित करते है, इस घटना में भी इनके द्वारा लगभग 30 प्रतिशत अलग से पैसो मांग की गयी थी। बचा हुआ पैसा और कुछ ज्वेलरी फरार अभियुक्तो के पास है जिसके लिये 03 टीमे गिरफ्तारी करने के लिये लगी है। सभी अभियुक्तो ने बताया कि लूट/डकैती की योजना बनाते समय ही हम सब ने मिलकर तय किया गया था कि घर में से जो भी पैसे, ज्वेलरी मिलेगी उसमें जो घर के अन्दर जायेगा उसको 10 प्रतिशत ज्यादा बाकी सभी में बराबर-बराबर बटेगा।

गिरफ्तार अभियुक्तों का ब्यौरा
1.विक्रम पुत्र होरी लाल निवासी गली नं0 5 अम्बेडकर नगर निकट खुर्जा सिटी स्टेशन थाना खुर्जा जिला बुलन्दशहर
2.विशाल पुत्र राजपाल नि0 ग्राम मीरगढी थाना अतरौली अलीगढ हाल पता बी-4 सैक्टर-55, नोएडा
3.नितिन शर्मा पुत्र प्रदीप शार्मा निवासी दीपक विहार खोडा कालोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद
4.कुशाल शर्मा पुत्र कन्हैया लाल शर्मा निवासी 124 अहीरपाडा थाना खुर्जा जिला बुलन्दषहर
5.सचिन पंडित पुत्र मोहन स्वरूप शर्मा निवासी ग्राम नवाबपुर थाना चण्डोस जिला अलीगढ हाल पता शर्मा मेडीकल वाली गली नेहरू गार्डेन खोडा कालोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद
6.रोहित पुत्र आशय कुमार पोरवाल निवासी ग्राम रतनपुरा थाना बकेवर जिला इटावा हाल पता दीपक विहार खोडा कालोनी थाना खोडा जिला गाजियाबाद

ये हैं अभी तक फरार अभियुक्त
1. मोनू
2. हर्षित
3. गौतम
4. विष्णु

यह सामान हुआ बरामद
1. नकद 82650/- रूपये,
2. एक पेन्डल, पीली धातु
3. एक कटोरी मय चम्मच, पीली धातु
4. 08 चांदी के सिक्के सफेद धातु
5. 07 मोबाइल फोन
6. एक देशी तमंचा मय तीन कारतूस जिन्दा 315 बोर
7. एक बैग एचपी कम्पनी की रंग सिल्वर काला

 

 1,696 total views,  4 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.