नोएडा के कैलाश अस्पताल में साढ़े छह महीने की 550 ग्राम की नवजात बच्ची का जन्म
1 min read
-68दिन तक ट्रीटमेंट के बाद 1615 ग्राम होने पर अस्पताल से छुट्टी मिली
नोएडा, 31 जुलाई। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा के सेक्टर 71 स्थित कैलाश अस्पताल में 550 ग्राम की एक बच्ची का जन्म हुआ, दावा है कि यह एनसीआर में दूसरी सबसे कम वजन वाली बच्ची है। जन्म लेने के 68 दिन बाद जब बच्ची का वजन 1615 ग्राम हो गया और वह पूरी तरह स्वस्थ हो गई तब बच्ची को अस्पताल से छुट्टी मिली।
अस्पताल की निदेशक डॉ पल्लवी शर्मा ने बताया कि बच्ची के जन्म मई 2021 में हुआ, उस समय सिर्फ 27 वा सप्ताह था, जन्म के समय बच्ची का जन्म 550 ग्राम था। बच्ची का प्रसव स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीलम बेनारा ने कराया। बच्ची कोविड नेगेटिव थी। इस दौरान डॉ अंकित सोनी और डॉ अनुराधा मित्तल की निगरानी में बच्ची को रखा गया। इस दौरान सभी तरह के परीक्षण किए गए। 68 दिन बाद शनिवार को बच्ची को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। यह चिकित्सा जगत के लिए चुनौती से कम नही है। डॉ पल्लवी शर्मा ने बच्ची के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की है।
3,106 total views, 2 views today