उत्तर प्रदेश पुलिस पेंशनर संस्थान का 19 वां वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, नई कार्यकारिणी बनी
1 min readलखनऊ, 25 नवम्बर।
उoप्रo पुलिस पेंशनर कल्याण संस्थान का उन्नीसवों वार्षिक अधिवेशन 25 नवम्बर 22 को पुलिस दूर संचार मुख्यालय महानगर लखनऊ के प्रशिक्षण केन्द्र के सभागार में सम्पन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष श्री ईश्वर चन्द्र द्विवेदी पुलिस महानिदेशक (से०नि०), महासचिव श्री एस0के0 चन्द्र पुलिस उप महानिरीक्षक (से०नि०), सचिव प्रथम श्री श्यामपाल सिंह पी०पी०एस० (से०नि०), सचिव द्वितीय श्री महेन्द्र त्रिपाठी पी०पी०एस० (से०नि०)… एवं कोषाध्यक्ष श्री शारिक अलवी पी०पी०एस० (से०नि०) व पूरे प्रदेश से आये संस्थान के जिला प्रतिनिधियों व भारी मात्रा में लखनऊ में आवासित पुलिस पेंशनरों ने भाग लिया। पुलिस महानिदेशक उ०प्र० डा० देवेन्द्र सिंह चौहान बैठक के मुख्य अतिथि थे तथा उनके अधिनस्थ लखनऊ में सेवारत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी इसमें भाग लिया।
सर्व प्रथम गत वर्ष में दिवंगत पुलिस पेंशनरों को श्रद्धांजलि दी गयी। उसके बाद महासचिव ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि दि० 01-01-2016 के पूर्व सेवानिवृत्त अनेक पुलिस पेंशनरों का पुनरीक्षित पीपीओ निर्गत नही हो पाया था जिससे वे सप्तम वेतन आयोग के शासनादेश दि० 18-07-2017 के लाभ से वंचित रह गये थे। ऐसे पुलिस पेंशनरों का पीपीओ निर्गत कराया गया। उन्होंने पुलिस पेंशनरों की चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति से आयकर की कटौती, असाधारण पेंशन भोगियों की अधिवर्षता आयु पर साधारण पेंशन स्वीकृत किये जाने में परिलब्धियों की गणना में काल्पनिक वेतनवृद्धि का लाभ नहीं दिये जाने, उ०प्र० राज्य से सेवानिवृत्त पुलिस पेंशनरों जो अन्य राज्यों में आवासित एवं वहाँ के कोषागार से पेंशन प्राप्त कर रहे है के चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति में आ रही कठिनाइयों एवं कुछ जनपदों में पुलिस पेंशनरों की त्रैमासिक बैठके नियमित रूप से नहीं किये जाने जनपदों में पेंशनरों के लिये अतिथि गृह एवं कार्यालय कक्ष की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने आदि विन्दुओं को प्रमुखता से उठाया।
विभिन्न जनपदों से आये पुलिस पेंशरों ने चिकित्सा व्यय प्रतिपूर्ति में विलम्ब तथा कुछ जनपदों में कार्यालय कक्ष एवं अतिथि गृह की अनुपलब्धता आदि के बारे में बताया।
संस्थान के अध्यक्ष ने 20 जनपदों में वर्ष 2021 में एक भी बैठक नहीं किये जाने कई जनपदों में संस्थान का एक भी सदस्य नहीं बनाये जाने एवं पुलिस पेंशनरों के शस्त्र लाइसेंसों का उनके वारिसों के नाम स्थानांतरण में आ रही समस्याओं पर डीजीपी का ध्यान आकृष्ट कराया।
अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय डा० एन० रविन्दर ने संस्थान के राज्यस्तरीय पदाधिकारियों का निर्वाचन सम्पन कराया जिसमें श्री सुलखान सिंह पुलिस महानिदेशक (से०नि०) अध्यक्ष श्री अतुल पुलिस महानिदेशक (से०नि०) उपाध्यक्ष श्री आर०के० चतुर्वेदी पुलिस महानिरीक्षक (से०नि०) महासचिव श्री श्यामपाल सिंह पीपीएस (से०नि०) सचिव प्रथम, श्री महेन्द्र त्रिपाठी पीपीए (से०नि०) सचिव द्वितीय व आर०एल० निरंजन पीपीएस (से०नि०) कोषाध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित हुए।
अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय डा० एन० रविन्दर ने पेंशनरों की समस्याओं के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय द्वारा की जा रही कार्यवाही का विवरण दिया।
पुलिस महानिदेशक उ०प्र० डा० देवेन्द्र सिंह चौहान ने पुलिस पेंशनरों को पुलिस कार्यालयों एवं थानो आदि में सम्मान दिये जाने की प्रतिबद्धता जतायी है तथा पुलिस पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण हेतु हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया।
पुलिस महानिदेशक ने संस्थान के अध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष क्रमशः श्री ईश्वर चन्द्र द्विवेदी, श्री एस०के० चन्द्र शुक्ल एवं श्री शारिक अलवी को उक्त पदों पर लगातार 24 वर्षो तक सेवा दिये जाने पर साल एवं सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं भावभीनी विदाई दी। अन्त में श्री शारिक अलवी कोषाध्यक्ष ने सभी आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
4,000 total views, 2 views today