नोएडा खबर

खबर सच के साथ

सीईओ नोएडा का निर्देश, नक्शे पास और कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने में देरी ना हो

1 min read

नोएडा, 26 नवम्बर।

नोएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने शनिवार को नियोजन विभाग की समीक्षा करते हुए नक्शा पास करने या कंप्लीशन सर्टिफिकेट निर्धारित समय सीमा में जारी करने के निर्देश दिए हैं । इस दौरान अगर कोई अनावश्यक देरी हुई तो जिम्मेदारी तय की जाएगी। सीईओ ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बिल्डिंग प्लान स्वीकृति एवं अधिभोग प्रमाण पत्र सम्बन्धी प्रकरणों में आने वाली समस्याओं यथा – सॉफ्टवेयर अपडेट करने, इत्यादि का निराकरण किया जाये एवं भवन मानचित्र स्वीकृति व अधिभोग प्रमाण पत्र निर्धारित समयसीमा में निर्गत किया जाये । Delay की अवस्था में जिम्मेदारी निर्धारित की जाये ।

सीईओ रितु माहेश्वरी ने 5 प्रतिशत आबादी सम्बन्धी भूखण्डों के तलपट मानचित्र के सम्बन्ध में निर्देशित किया है कि नियोजन विभाग द्वारा स्पष्ट टिप्पणी दी जाये एवं परियोजना विभाग के साथ पुनः बैठक की जाये, जिसमें परियोजना विभाग सर्वेक्षण कराकर भूमि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगा ।

उन्होंने बताया कि डी0एन0जी0आई0आर0 (न्यू नौएडा) की महायोजना 2041 के सम्बन्ध में 02.12.2022 को प्रस्तुतीकरण हेतु सलाहकार संस्था एस०पी०ए० के साथ बैठक आयोजितकी जाएगी।

संस्थागत श्रेणी के सैक्टर 23, 34, 136 व 164 में प्रस्तावित भूखण्डों का – नियोजन कर विक्रय हेतु तैयार किया जाये तथा नये भूखण्डों के नियोजन की कार्यवाही की जाये । शेष अन्य सैक्टरो यथा-सैक्टर-161, 165, 166 का नियोजन यथाशीघ्र परियोजना व भूलेख विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर नियोजन किया जाये, जिससे प्राधिकरण के राजस्व में बढोत्तरी हो ।

 5,216 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.