नोएडा : सवारी बनकर ड्राइवर की आंख में मिर्च झोंककर लूटी थी हैरिस कार, दो लूटेरे गिरफ्तार
1 min readनोएडा, 28 नवम्बर।
थाना फेस 2 नोएडा पुलिस ने सवारी बनकर गाडियो में बैठकर चालक की आंखों में मिर्च डालकर चार पहिया गाडी छीनने वाले 2 लुटेरे गिरफ्तार किये हैं। इनके कब्जे से लूटी गयी एक गाडी टाटा हैरियर व 2 अवैध देशी तंमचे 315 बोर तथा 04 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना फेस 2 सेन्ट्रल नोएडा पुलिस द्वारा 27 नवम्बर को सवारी बनकर गाडियो में बैठकर चालक की आंखों में लाल मिर्च झोंककर चार पहिंया गाडी छीनने वाले दो शातिर लुटेरे क्रमशः- 1. रोशन मिश्रा पुत्र मंतोष मिश्रा निवासी आर.सी 16 वंदना इन्कलेव प्राचीन मन्दिर के पास खोडा थाना खोडा जिला गाजियाबाद मूल पता ग्राम अलीपुर थाना अजीतमल जिला औरेया 2. अनिल कुमार पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी सुंदरपुरी थाना विजयनगर जिला गाजियाबाद मूल पता मौहल्ला बोरान , कस्बा मुरसान थाना मुरसान जिला हाथरस को कुलेसरा बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से दिनांक 23.09.2022 को लूटी गयी मु0अ0सं0 497/22 धारा 392/34/411 भादवि उपरोक्त से सम्बन्धित एक गाडी टाटा हैरियर, 02 अवैध देशी तंमचा.0315 बोर तथा 04 अवैध जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुये है ।
घटना का विवरण-
दिल्ली के थाना साउथ कैम्पस द्वारा हेरियर कार लूट की घटना को दर्ज कर जीरो एफआईआर के जरिए थाना सेक्टर 20 नोएडा को ट्रांसफर किया गया था, जिसके उपरान्त थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा जीरो एफआईआर पर मु0अ0सं0 497/22 धारा 392/34/411 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी।
6,538 total views, 2 views today