नोएडा खबर

खबर सच के साथ

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के आदेश पर गैंगेस्टर में निरुद्ध तीन आरोपियों की 8.56 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

1 min read

नोएडा, 29 नवम्बर।

पुलिस कमिश्नर श्री आलोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है ।

इस कडी में मंगलवार 29.11.2022 को न्यायालय पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत अभियुक्तगण 1. देव शर्मा पुत्र भीष्म देव शर्मा 2. रविन्द्र नागर पुत्र राज सिंह 3. प्रशान्त शर्मा पुत्र बृजेश शर्मा जिनकी कुल सम्पत्ति मूल्य करीब 8 करोड 56 लाख 61 हजार रुपये को कुर्क करने के आदेश पारित किये गये।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस कड़ी में आज दिनांक 29.11.2022 को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत अभियुक्तगण 1. देव शर्मा पुत्र भीष्म देव शर्मा निवासी वैदपुरा थाना इकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर, 2. रविन्द्र नागर पुत्र राज सिंह निवासी छपरौला थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर, 3. प्रशान्त शर्मा पुत्र बृजेश शर्मा निवासी श्यामपार्क थाना साहिबाबाद, गाजियाबाद के द्वारा अवैध रुप से अर्जित निम्न सम्पत्तियों को कुर्क किया गया जो मु0अ0सं0 54/2019 अंतर्गत धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम-1986 से सम्बन्धित है । थाना- बिसरख

कुर्क की गयी सम्पत्तियों का विवरण-

1. अभियुक्तगण द्वारा अपनी कम्पनी मैसर्स एचटी कामाख्या डवलपर्स सी- 59 ग्राउण्ड फ्लोर सेक्टर 63 नोएडा गौतमबुद्दनगर के नाम से बैंक ICICI में खोला गया खाता संख्या 081605006869 । उक्त खाते को फ्रीज कराने दिनांक तक 12839.20 रूपये शेष थे।2. इलाहाबाद बैंक में मैसर्स RDB HOME TOPPERS INFRATECH PRIVATE पता H 1A, 18 सैक्टर 63 नोएडा के नाम से इलाहाबाद बैंक सैक्टर 63 नोएडा में खोले गये खाते में लाखों रूपये का आदान प्रदान किया गया। उक्त खाता दिनांक 30.09.2021 को बन्द कर दिया गया। जमा धनराशी शून्य है।

अचल सम्पत्ति-
1.भूखण्ड सं0 45ए/सी 393.3 वर्ग मीटर, अनुमानित कीमत- 1601000 रूपये 2.भूखण्ड खसरा नं0 237 शाहबेरी दादरी 4765 वर्ग मीटर, अनुमानित कीमत- 6,19,45000 रुपये 3.भूखण्ड खसरा नं0 46 शाहबेरी दादरी 2090.25 वर्ग मीटर, अनुमानित कीमत- 2,09,03000 रुपये 4.भूखण्ड खसरा नं0 76 व 77 में 200 वर्ग मीटर, अनुमानित कीमत-12,00,000

जिनकी कुल सम्पत्ति मूल्य करीब 8 करोड 56 लाख 61 हजार रुपये को कुर्क करने के आदेश पारित किये गये।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।

 3,285 total views,  4 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.