आम आदमी पार्टी ने नोएडा, दादरी और जेवर के गांवों में सदस्यता अभियान तेज किया
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 2 अगस्त। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
आम आदमी पार्टी के यू पी जोड़ो अभियान के तहत पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गांवों में भी सदस्य बनाने की रफ्तार तेज कर दी है नोएडा में महानगर उपाध्यक्ष तरुण तंवर ने सेक्टर 11 के झुंडपुरा व सेक्टर 58 के बिशनपुरा गॉव में सदस्यता अभियान चलाया। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलदार अंसारी ने जलपुरा एवं हल्दोनी में,शाहनवाज हुसैन ने बिसरख में और राजेश उपाध्याय ने बरौला में अभियान को गति दी।
जेवर विधानसभा अध्यक्ष व सदस्यता अभियान प्रभारी मुकेश प्रधान जेवर के अलग-अलग गांवो में जाकर लोगों को दिल्ली मॉडल से अवगत करा रहे है जेवर के दनकौर कस्बे में महिला प्रकोष्ठ की विधानसभा अध्यक्ष लक्ष्मी देवी व राधा जाटव ने दर्ज़नो महिलाओं को पार्टी से जोड़ते हुए पार्टी की सदस्यता दिलाई। दनकौर के अहमदपुर व अट्टा फतेहपुर गांव में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष रहीस ठाकुर ने व चूहड़पुर गांव में विधानसभा सचिव सराज खान ने लोगो को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
जिला महासचिव व पार्टी प्रवक्ता संजीव निगम ने बताया कि आम आदमी पार्टी अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है पार्टी के सभी प्रकोष्ठ मुख्य इकाई के साथ बढ़-चढ़ कर सहयोग कर रहे है इस अभियायान में सहयोग करने वाले प्रमुख साथी डॉ बिल्लू भाटी,अनिता चौधरी राजीव कुमार,यामीन अंसारी,सरताज अंसारी, रियाजुल गहलोत , अजय यादव, राजीव कुमार सिंह,संदीप जाटव, विवेक पासवान, मोहम्मद वसीम उल्लाह, मोहम्मद तसलीम शेख, रोशनी सिंह, अशोक पासवान आदि प्रमुख रहे।
2,431 total views, 2 views today