फोनरवा उपाध्यक्ष पवन यादव ने मेट्रो रूट को लेकर एनएमआरसी को सौंपा ज्ञापन
1 min readनोएडा, 6 दिसम्बर।
एनएमआरसी अधिकारियो श्री पंकज कुमार, महाप्रबंधक (परियोजना) व श्री वीपीएस कोमर विशेष कार्याधिकारी से फोनरवा उपाध्यक्ष पवन यादव ने मुलाकात की। बातचीत में उन्होंने बताया कि अभी कोई रूट फाइनल नही हुआ है सर्वे का काम चल रहा है।
फोनरवा उपाध्यक्ष पवन यादव ने महाप्रबंधक परियोजना से रूट के विषय मे गहन चर्चा की। उन्हें बताया कि पहली एनएमआरसी के गलत रूट का खामियाजा आज तक प्राधिकरण को भुगतना पड़ रहा है आज तक मेट्रो घाटे में चल रही है। इसलिए यदि इसे भी हाइवे के साथ 2 ले गए तो केवल शोपीस साबित होगी।
महाप्रबंधक परियोजना पंकज कुमार ने बताया कि अभी सर्वे का काम चल रहा है। आमजन को व मेट्रो को कहाँ से उचित व वित्तीय आवश्यकता को देखते हुए ही फाइनल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि छलेरा से लेकर 104 हाजीपुर तिराहे तक कम से कम 2.5 से 3 लाख लोग निवास करते है। सबसे अधिक आबादी छलेरा, सदरपुर कालोनी, सदरपुर गाँव उसके बाद 45, , 99, 100 व 107 में दर्जनो हाइराइज सोसाइटी है, इन सबको इसी रूट से लाभ होगा साथ ही मेट्रो को इसी रूट पर चलने से लाभ होगा। वरना जैसे आज परी चौक से हाइवे के साथ खाली मेट्रो दौड़ रही है वैसे ही दौड़ेगी।
प्रबन्ध निदेशक की अनुपस्थिति में उनके विशेषकार्याधिकारी श्री वीपीएस कोमर को फोनरवा व सेक्टर 45, 46, 99 व 100 के अनुरोध पत्र भी सौंपे।
2,439 total views, 2 views today