नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा : सीईओ ने विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग की समीक्षा में 31 दिसंबर 22 तक कार्य अवार्ड करने की डेड लाइन तय की

1 min read

नोएडा, 7 दिसम्बर।

नौएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने बुधवार को प्राधिकरण के विद्युत / यांत्रिकी विभाग की बैठक ली । जिसमें विद्युत यांत्रिकी से सम्बन्धित कार्यों की प्रगति, टेण्डर प्रक्रिया में चल रहे कार्यों की समीक्षा की । मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा समस्त निविदा प्रक्रिया में चल रहे समस्त कार्यों की लम्बित निविदायें निस्तारित कर 31 दिसम्बर 22 तक कार्य अवार्ड करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने स्ट्रीट लाईटों के अनुरक्षण के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि न्यूनतम आवश्यकता एवं कार्य की अपरिहार्यता के दृष्टिगत ही प्रस्तावित किये जायें तथा ग्रामों एवं सैक्टरों में पुराने स्ट्रीट लाईट स्ट्रक्चर का सर्वे कर न्यूनतम आवश्यकता के क्रम में सुदृढीकरण के प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाये। वार्षिक अनुरक्षण सम्बन्धी सभी निविदायें मई 2023 तक अवार्ड करने की कार्यवाही की जाये तथा उक्त अवार्ड किये जाने वाले टेण्डरों की अवधि एक वर्ष अर्थात मई 2024 तक निर्धारित की जाये।

विद्युत / यांत्रिकी खण्डों द्वारा कार्यों में उपयोग हो चुकी निष्प्रयोज्य सामग्री यथा ए. सी. स्ट्रीट लाईट फिटिंग्स पैनल इत्यादि के समुचित निस्तारण हेतु ऑनलाईन इन्वेन्ट्री

सिस्टम के माध्यम से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। नौएडा के विभिन्न स्थानों पर डार्क स्पॉट के सम्बन्ध में की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की गई तथा पूर्व में प्रकाशमान किये गये डार्क स्पॉट के अतिरिक्त वर्तमान में अन्य स्थलों का सर्वे करते हुए अवशेष डार्क स्पॉट्स की सूची एवं उनके निराकरण करने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न मार्गों पर लगी स्ट्रीट टाईटें जगह-जगह पेड़ों की शाखाओं के पीछे छिप गई हैं, जिससे पर्याप्त प्रकाश स्ट्रीट लाईट सिस्टम से प्राप्त नहीं हो पा रहा है। इस हेतु प्राधिकरण के उद्यान विभाग से समन्वय करते हुए पेड़ों की छंटाई यथाशीघ्र कराने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी नववर्ष के उपलक्ष्य में शहर के सौन्दर्यीकरण के दृष्टिगत नये स्थलों को चिन्हित कर तिरंगा लाईटें लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

नौएडा के विभिन्न मार्गों को मॉडल रोड के रूप में विकसित की जा रही योजना के अन्तर्गत सभी मॉडल रोड पर विद्युतीकरण कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र सम्पादित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सैक्टर-91 औषधी पार्क एवं सैक्टर-15ए वाई. आर. एफ. पार्क में संचालित लाईट एण्ड साउण्ड शो के संचालन की समीक्षा गई है, जिसमें निर्देशित किया गया कि उक्त दोनों स्थल पर संचालित शो का व्यापक प्रचार-प्रसार समाचार-पत्रों, सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से कराया जाये।

विभिन्न सार्वजनिक स्थलों / मार्गों पर मॉडर्न डिजाइन के फाउन्टेन स्थापित कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। यदि खण्डों द्वारा तैयार किये गये आगणनों में पुराने मॉडल / डिजाइन फाउन्टेन का प्रावधान लिया गया है, तो उक्त आगणनों को यथावश्यक संशोधन करते हुए अग्रिम कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

विकसित किये जा रहे नये सैक्टरों में आवंटन के आधार पर आवश्यकतानुरूप ही विद्युत कार्यों के कार्य प्रस्तावित किये जायें। नये सैक्टरों में 220 केवी0 एवं 33 केवी० विद्युत उपकेन्द्रों हेतु आवश्यक भूमि चिन्हित कर नियोजन विभाग के स्तर से नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ प्रथम चरण में आवंटन के आधार पर औद्योगिक विभाग के साथ समन्वय बैठक कर न्यूनतम आवश्यकता के क्रम में नये एवं पुराने विकसित सैक्टरों में नये विद्युत उपकेन्द्रों के प्रस्ताव प्रस्तुत किये जाये। इसके अतिरिक्त सभी विद्युत उपकेन्द्रों हेतु लाईन सहित नियोजन विभाग से भूमि नियोजित करा ली जाये।

उक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जा रही विद्युत सम्बन्धी सेवाओं का लाभ जनमानस को उपलब्ध कराना था।

 4,755 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.