नोएडा: बिल्लियों ने एक बिल्ली को किया जख्मी, एम्बुलेंस लेकर पहुंची सेल्टर में
1 min readनोएडा, 9 दिसम्बर।
सेक्टर 51 के एफ ब्लॉक में एक छोटी बिल्ली को कुछ बड़ी बिल्लियों द्वारा जख्मी किया गया। छोटी बिल्ली का एक पैर बुरी तरह जख्मी है गर्दन पर भी काफी चोट और घाव है और चोट लगने के कारण यह बिल्ली चल भी नहीं पा रही है। पड़ोस में ही सफेदी का काम कर रहे कुछ व्यक्तियों द्वारा इस बिल्ली को बचाया गया। ज्यादा खून निकलता देख उसके जख्म पर स्प्रिट डालकर खून रोका गया ।
बिल्ली अभी काफी घबराई हुई है और यदि उसे बाहर छोड़ा गया तो बाकी बिलिया उसे मार देगी ऐसा लग रहा है।
सेक्टर 51 आर डब्ल्यू ए के महासचिव संजीव कुमार ने बताया कि सभी समस्याओं के निवारण हेतु नोएडा प्राधिकरण हेल्थ विभाग से श्री विजय रावल जी को संपर्क किया गया और अनुरोध किया गया कि इस जख्मी बिल्ली को एनिमल शेल्टर भेजने की व्यवस्था भी की जाए ताकि इसका इलाज संभव हो सके और इसकी जान बच पाए।
उन्होंने बताया कि आधे घंटे में ही एनिमल शेल्टर की एंबुलेंस हमारे सेक्टर में पहुंची और फॉर्म भरवा कर इस बिल्ली को इलाज हेतु अपने साथ ले गई। नोएडा प्राधिकरण हेल्थ विभाग और विशेषकर श्री विजय रावल जी का हृदय से धन्यवाद
किया।
2,752 total views, 2 views today