ग्रेटर नोएडा के घरबरा बिजली घर में चोरी, 5 बदमाश चोरी के सामान के साथ दबोचे
1 min readग्रेटर नोएडा, 12 दिसम्बर।
गौतम बुध नगर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत थाना इकोटेक क्षेत्र में घरबरा बिजली घर से चोरी कर ले जा रहे 5 बदमाशो को गिरफ्तार किया गया है।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि इकोटेक प्रथम पुलिस द्वारा दि0 11/12.12.2022 को रात्री मे थाना क्षेत्रान्तर्गत घरबरा बिजली घर से चोरी गये 02 किमी लम्बे 2.55 स्कवायर कॉपर तार (अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रूपये) की चोरी करने वाले 5 बदमाश 1. आरिफ पुत्र महमूद निवासी महतूस पोस्ट बेगमबाग थाना खुजरिया जिला रामपुर हाल पता द्वारिका थाना द्वारिका दिल्ली उम्र 22 वर्ष 2. सुरेन्द्र पुत्र ब्रजकिशोर निवासी अफजलपुर पट्टी थाना शहजादनगर जिला रामपुर हाल पता गली न0-04 कापसहेडा बोर्डर दिल्ली उम्र 22 वर्ष 3. मुनस्सर पुत्र मो0जफर निवासी मण्डलपुर थाना मीरगंज जिला बरेली हाल पता कापसहेडा बोर्डर दिल्ली उम्र 25 वर्ष 4. मासूम अली पुत्र रहमत अली निवासी मौहल्ला मस्जिद जहरुद्दीन थाना गंज जिला रामपुर हाल पता गली न0-04 थाना कापसहेडा बोर्डर दिल्ली उम्र 35 वर्ष 5. सरवन पुत्र फूल सिंह निवासी अफजलपुर पट्टी पोस्ट जुडिया थाना शहजादनगर जिला रामपुर उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। इनसे चोरी गये तार मे से 100 प्रतिशत माल ( साबुत टुकडे 359 मीटर बिजली की केबिल के 12 बण्डल व 150 कि0ग्रा0 रंगीन तार के 03 बण्डल,302.95 कि0ग्रा0 तांबे का तार 12 बण्डल तथा 817 कि0ग्रा0 लोहे के तार के 26 बण्डल ,156 कि0ग्रा0 काले रंग की रबर 03 बण्डल तथा 132 कि0ग्रा0 नीले रंग की रबर 02 बण्डल कुल 58 बण्डल) मय एक गाडी महेन्द्रा पिकअप रजि नं0 यूपी 22 एटी 7621 बरामद हुयी तथा गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी चौराहे के पास दनकौर की ओर से आने वाले वाले रास्ते पर दि0 12.12.2022 गिरफ्तार किया गया
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी द्वारा दि0 08.12.2022 को लिखित सूचना अंकित करायी कि दि0 7/8.12.2022 को रात्री मे अज्ञात चोरो द्वारा घरबरा बिजली घर के 2.55 रक्वायर डड कापर वायर लम्बाई करीब 02 किमी को चोरी कर भाग जाने के सम्बन्ध मे थाना ईकोटेक प्रथम पर मु0अ0सं0 138/2022 धारा 379 भादवि0 व 136 वि0 अधि0 पंजीकृत कराया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. आरिफ पुत्र महमूद निवासी महतूस पोस्ट बेगमबाग थाना खुजरिया जिला रामपुर हाल पता द्वारिका थाना द्वारिका दिल्ली उम्र 22 वर्ष
2. सुरेन्द्र पुत्र ब्रजकिशोर निवासी अफजलपुर पट्टी थाना शहजादनगर जिला रामपुर हाल पता गली न0-04 कापसहेडा बोर्डर दिल्ली उम्र 22 वर्ष
3. मुनस्सर पुत्र मो0जफर निवासी मण्डलपुर थाना मीरगंज जिला बरेली हाल पता कापसहेडा बोर्डर दिल्ली उम्र 25 वर्ष
4 मासूम अली पुत्र रहमत अली निवासी मौहल्ला मस्जिद जहरुद्दीन थाना गंज जिला रामपुर हाल पता गली न0-04 थाना कापसहेडा बोर्डर दिल्ली उम्र 35 वर्ष
5. सरवन पुत्र फूल सिंह निवासी अफजलपुर पट्टी पोस्ट जुडिया थाना शहजादनगर जिला रामपुर उम्र 30 वर्ष
बरामदगी का विवरण
1. साबुत टुकडे 359 मीटर बिजली की केबिल के 12 बण्डल व 150 कि0ग्रा0 रंगीन तार के 03 बण्डल,302.95 कि0ग्रा0 तांबे का तार 12 बण्डल तथा 817 कि0ग्रा0 लोहे के तार के 26 बण्डल ,156 कि0ग्रा0 काले रंग की रबर 03 बण्डल तथा 132 कि0ग्रा0 नीले रंग की रबर 02 बण्डल (कुल 58 बण्डल)
2.महेन्द्रा पिकअप रजि नं0 यूपी 22 एटी 7621
3.तीन मो0सा0 1.एचआर 01 डब्ल्यू 6131 ग्लैमर रंग काला/लाल, 2. डीएल 5एस सीके 6615 रंग काला 3. डीएल 4एस एजैड 5225 रंग काला सुपर स्पेलेण्डर ।
4. 03 कटर , 02 सही हालत मे एक खराब ।
4,102 total views, 2 views today