नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नेफोमा ने फ्लैट बायर्स की समस्याओं पर पीएम को पत्र लिखा, सांसद डॉ महेश शर्मा को ज्ञापन दिया

1 min read

 

ग्रेटर नोएडा, 3 अगस्त।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डरों द्वारा हजारों फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री ना करने के संबंध में जनपद गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ० महेश शर्मा को फ़्लेट बॉयर्स की संस्था नेफोमा ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर विभिन्न सोसाइटियों में फ़्लेट रजिस्ट्री करवाने की मांग की, व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डरों द्वारा हो रही प्रतिदिन समस्याओं जैसे मूलभूत सुविधाओं, बिजली, ज्यादा मेंटीनेंस चार्ज पर भी गहन चर्चा की गई, लगभग एक घण्टा मीटिंग चली, जिसमे सांसद ने सभी की बातों को अच्छी तरह सुना ।

नेफोमा ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि जनपद गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा, नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिल्डर परियोजना मैं पिछले 10 वर्षों से फ्लैट बुक करें फ्लैट बॉयर्स द्वारा बिल्डरों को पूरे पैसे दे दिए गए हैं लेकिन बिल्डरों ने हजारों फ्लैट बॉयर्स की रजिस्ट्री नहीं की है जिससे सैकड़ों प्रोजेक्ट मैं हजारों फ्लैट बॉयर्स रजिस्ट्री की वजह से परेशान हैं और अपने जिंदगी भर की कमाई बिल्डरों को देकर मालिकाना हक से वंचित हैं ।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की फ्लैट, जमीन एक ऐसी संपत्ति होती है जिसकी कोई विप्पति आने पर उसको बेच के लोग अपना जीवन यापन करते हैं हमारे पास ऐसी बहुत सी शिकायतें आई जिनके पति कोरोना में मृत्यु हो गई या घर में कोई आय का साधन नहीं रहा ऐसी स्थिति में अगर फ्लैट की रजिस्ट्री होती तो लोग अपना फ्लैट बेच कर जीवन यापन कर सकते थे लेकिन बिल्डरों द्वारा फ़्लेट बॉयर्स से पूरे पैसे वसूलने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं कराई जा रही है बिल्डर एक तरफ सरकार और प्राधिकरण का नुकसान तो कर ही रहे हैं साथ ही फ्लैट बॉयर्स को मानसिक तौर पर प्रताड़ित कर रहे हैं

नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कि एक तरफ तो वह फ्लैट बॉयर्स है जिनको पिछले 10 साल से घर ही नहीं मिल रहा है वह घर की ईएमआई और रेंट की वजह से दोहरी मार झेल रहे हैं हमने सांसद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में बिल्डरों द्वारा हो रही समस्याओं पर चर्चा की सांसद महोदय ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या का निस्तारण किया जाएगा

सांसद डॉ० महेश शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर फ़्लेट निवासियों की रजिस्ट्री सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराकर हजारों फ्लैट बॉयर्स की रजिस्ट्री कराने के लिए कोई ना कोई रास्ता निकलवाने की कोशिश करेंगे ।

मीटिंग में नेफोमा सदस्य उमेश सिंह, अभय जैन, मनिंदर, विनय, राकेश टंडन, डीके सिन्हा, रोहित, अमनप्रीत, उदय, नरेश आदि सदस्यों ने भाग लिया।

 1,278 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed