अपर पुलिस आयुक्त रवि शंकर छवि ने थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में पैदल गश्त की, सड़क किनारे अतिक्रमण रोकें
1 min read
नोएडा, 17 दिसम्बर।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था गौतमबुद्धनगर द्वारा पुलिस बल के साथ थाना सेक्टर 24 क्षेत्रान्तर्गत पैदल मार्च करते हुये यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया एवं संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की तलाश हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देशानुसार अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था गौतमबुद्धनगर श्री रवि शंकर छवि ने शनिवार को पुलिस बल के साथ थाना सेक्टर 24 क्षेत्रान्तर्गत पैदल मार्च करते हुये यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की तलाश हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है। पुलिस अधिकारीगण द्वारा मेट्रो स्टेशन, मॉल्स व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सीसीटीवी कैमरों व सुरक्षा कर्मियों को चेक किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए। सड़क पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को भी कड़ी चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटाने हेतु बताया गया है जिससे सड़क जाम की समस्या न होने पाए एवं यातायात सुचारू रूप से संचालित रहे।
सभी मुख्य स्थानों/चौराहों पर पुलिसकर्मियों द्वारा टेंपो, टैक्सी, ई-रिक्शा चालकों को सड़क पर वाहन ना खड़ा करने तथा यातायात बाधित ना करने हेतु निर्देशित किया गया है। महिला सुरक्षा इकाई टीम द्वारा भ्रमणशील रहते हुए महिलाओं से संवाद किया जा रहा है एवं महिला हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूक किया जा रहा है। पुलिसकर्मियों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले व्यक्तियों की चेकिंग भी की जा रही है।
6,822 total views, 2 views today