रालोद की मांग, चौधरी चरण सिंह को मिले भारत रत्न
1 min read-23 दिसंबर को किसान नेता के जन्म दिवस को किसान दिवस के रूप में देश भर में मनाएगी रालोद
नोएडा, 21 दिसम्बर।
राष्टीय लोकदल के राष्टीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन 23 दिसंबर को देशभर में मनाया जाएगा। जिसके तहत जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही भरतपुर में एक बडी रैली आयाजित की जाएगी। जिसमें सभी विपक्षी दल शामिल होंगे। श्री त्यागी ने सरकार से मांग की है कि अन्य क्षेंत्रों की महान विभूतियों की तरह किसान नेता को भी भारत रत्न से नवाजा जाए।
नोएडा मीडिया क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होने बताया कि किसानों के मसीहा के जन्मदिन पर 23 से 30 दिसंबर तक जन्मदिवस सप्ताह मनाया जाएगा। जिसमें स्व चौधरी के विचार और उनकी आवाज को बुलंद करते हुए, गोष्ठी और सेमीनार आयोजित की जाएगी। उन्होने कहा कि सरकार हाथ के दस्तकारों और उनकी आवाज को दबा रही है, जबकि बडे उद्योगपतियों को बडे स्तर की सुविधाएं दी जा रही है। विदेशों में काम ज्यादा है मगर आदमी कम है। भारत में आदमी ज्यादा हैं काम कम है। इसलिए छोटे उद्योगों को बढावा देने की जरूरत है। इस अवसर पर मेरठ मंडल अध्यक्ष इंदरवीर भाटी ने कहा कि यूपी में किसानो की अनदेखी हो रही है। गन्ने का पिछला बकाया किसानों को नही दिया गया। बिजली का रेट भारत के अन्य राज्यों से यहां दोगुना है। मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि बिजली का रेट आधा करेंगे जो अब तक नहीं किया गया। गौतमबुद्धनगर जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी ने कहा कि नोएडा ग्रेटर नोएडा के ग्रामीणों को सताया जा रहा है। यहां के गांव बदहाल हैं जहां सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहण करने के बाद भी बुनियादी सुविधांए नही दी हैं। प्रधानी और जिला पंचायत खत्म कर यहां प्राधिकरण मनमानी कर रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से नोएडा महानगर अध्यक्ष विजेंद्र यादव, किसान नेता चौधरी हरवीर सिंह तथा सौकत अली समेत दर्जनभर कार्यकर्ता मौजूद थे।
20,407 total views, 2 views today