गौतमबुद्धनगर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जी-20 सम्मेलन की तैयारियों पर अधिकारियों के साथ की चर्चा
1 min readगौतमबुद्धनगर, 28 दिसम्बर।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार को आगामी जी-20 सम्मेलन को भव्य/सकुशल संपन्न कराने को लेकर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था व वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण के साथ मीटिंग की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने मंगलवार को आगामी जी-20 सम्मेलन को भव्य/सकुशल संपन्न कराने को लेकर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था व वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण के साथ मीटिंग की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके द्वारा उत्तर प्रदेश में आयोजित होने वाली कुल 11 बैठकों की समीक्षा करते हुए गौतमबुद्धनगर में आयोजित होने वाली बैठकों को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध कराने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने व शांति व्यवस्था बनाए रखने के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मीटिंग के दौरान सभी पुलिस अधिकारीगण को समय से अपनी सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने, स्ट्रीट क्राइम पर प्रभावी रोक लगाने व ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कर लेने हेतु निर्देशित किया गया तथा अपनी तैयारियों को पूर्ण कर उसका खाका पुलिस कमिश्नर के समक्ष समय से प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे समय से उसकी समीक्षा कर उसका अवलोकन किया जा सके और सभी तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्हें समय से लागू किया जा सके। पुलिस कमिश्नर द्वारा सम्मेलन से पूर्व ही सभी तैयारियों को पूर्ण कर लेने के संबंध में संबंधित अधिकारीगण को निर्देशित किया गया है जिससे आयोजित होने वाली बैठक सकुशल संपन्न हो सके।
मीटिंग के दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था रवि शंकर छवि, डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद, डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा, डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह, एडीसीपी क्राइम/स्टाफ ऑफिसर अनिल कुमार यादव व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
8,087 total views, 2 views today