नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने स्वच्छता सर्वेक्षण-23 के लिए समीक्षा बैठक की

1 min read

नोएडा, 30 दिसम्बर।

नौएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा प्राधिकरण के सभी विभागों की स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के संदर्भ में समीक्षा बैठक ली गई, जिसमें नौएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री प्रभाष कुमार, विशेष कार्याधिकारी व अन्य अधिकारी शामिल हुए। समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये।

सभी वर्क सर्किलों को समीक्षा बैठक में निर्देशित किया गया कि नौएडा प्राधिकरण क्षेत्र में स्थित समस्त विलोपित GVP Points का सौन्दर्यीकरण किया जाना है। सभी मुख्य ड्रेनों में ट्रेश क्लीनर / बास की स्क्रीन लगवायी जानी हैं तथा सभी तालाबों, ड्रेनों में गारबेज / कचरा न डालने हेतु दिशा सूचक बोर्ड लगवाये जाने है। सभी फुटपाथों, सेन्ट्रल वर्ज क्रासिंग एव अन्डरपास की साफ-सफाई एवं धुलाई एवं अनुरक्षण कार्य नियमित रूप किये जाने है। सभी सडके, फुटपाथ एवं सर्विस मार्ग गड्ढे मुक्त होने हैं। नौएडा क्षेत्र में कहीं भी किसी भी सार्वजनिक दीवार पर किसी प्रकार का बैनर नहीं लगा हुआ होना चाहिए। सभी प्रकार के निर्माण कार्य, सडक एवं नाली निर्माण कार्य सीमित हो तथा निर्माण सामग्री एवं निर्मित किये जा रहे स्थल अच्छी तरफ से ढका हुआ होना चाहिए। 1.00 मी0 से अधिक चौड़े सभी ड्रेनों में प्रत्येक 100 किमी की दूरी पर स्क्रीन लगायी जानी है। सभी ड्रेनों की दीवार सही हो तथा जहा कोई दीवार क्षतिग्रस्त हो उसकी तत्काल मरम्मत की जानी है। साथ ही सभी ड्रेन आपस में कनेक्ट हो । किसी भी ड्रेन के पास किसी भी तरह का कोई अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। किसी भी शौचालय के पास कोई भी अतिक्रमण नहीं होना चाहिए।

जन स्वास्थ्य विभाग को समीक्षा बैठक में निर्देशित किया गया कि किसी भी स्थान पर कोई भी GVP Point न हो सड़कों आदि के सफाई के उपरांत कूड़े (गीला एवं सूखा कचरा) को तुरन्त अलग-अलग थैलों में एकत्रित किया जाना है । मार्किटों की बैकलेन का सौन्दर्यीकरण तथा सफाई सुचारू रूप से की जानी है कोई मलवा आदि एकत्रित न हो BWG चालान जारी किये जाने हैं। । सभी व्यावसायिक स्थलों / मार्किटों में Route/ Beat Map बनाकर सफाई कार्य सुनिश्चित किया जाना है। सभी स्वच्छता कर्मी कार्यस्थल पर वर्दी, जैकेट, जूते आदि पहने हुए होने चाहिए कार्यस्थल पर स्वच्छता कर्मियों की पूर्ण उपस्थिति हो डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन करने वाली एजेन्सियों द्वारा केवल सेग्रीगेटेड वेस्ट 04 भागों में ही कलेक्ट किया जाना है । प्रतिबन्धित पॉलीथीन का प्रयोग पूर्णरूप से प्रतिबन्धित किया जाना है तथा जो प्रतिबन्धित पॉलीथीन का प्रयोग करते हुए पाया जाता है, उस पर जुर्माना लगाया जाना है। सभी मार्किटों में प्रतिबन्धित प्लास्टिक का प्रयोग न करने सम्बन्धी हार्डिंग लगाये जाने हैं। किसी भी ड्रेन में फ्लोटिंग मैटेरियल न हो ड्रेनो से फ्लोटिंग मैटेरियल की सफाई नियमित रूप से की जानी है। सभी जल निकायों से 500.00 मीटर की दूरी तक कोई भी GVP Point न हो। ड्रेनों की सफाई कराकर सिल्ट का तत्काल उसी समय निस्तारण किया जाना है | C&D Waste Plants पर पांच तरह के segregation हेतु partition उपलब्ध होने चाहिए । प्रत्येक दुकानदार / रेहड़ी पटरी / स्ट्रीट वेन्डर एवं फेरीवाले के पास नीला एवं हरे रंग का डस्टबिन उपलब्ध होने चाहिए । जिन ड्रेनो की चौड़ाई 1.00 मी० अथवा उससे अधिक है उन पर प्रत्येक 1.00 किमी की दूरी पर स्क्रीन / बार्स / ट्रेश अरेस्टर लगे होने चाहिए । कमर्शियल मार्किटों में प्रत्येक 100मी की दूरी पर डस्टबिन लगने हैं, जिन पर सुचारू रूप से गोले में सीरियल नम्बर अंकित हो । यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी ड्रेन में वेस्ट नहीं डाला जाना है । सार्वजिनक शौचालयों एवं यूरिनलों की सफाई नियमित रूप से की जानी है। सार्वजिनक शौचालयों एवं यूरिनलों पर स्वच्छता कर्मी उपस्थित पाया जाना है

जल एवं बाह्य ऐजेन्सी को समीक्षा बैठक में निर्देशित किया गया कि सभी ग्रुप हाउसिंग सोसाईटियों में STPETP Plant सुचारू रूप से कार्यरत हो इस हेतु नियमित रूप से इनका निरीक्षण किया जाना है। यह सुनिश्चित किया जाना है कि किसी भी ड्रेन में काला / ग्रे पानी नहीं हो। यह सुनिश्चित किया जाना है कि सभी खुले ड्रेनों में STP ETP Water एवं सीवर आदि नहीं बहाया जा रहा हो समस्त STP एवं Pumping स्टेशनों के इनलेट एवं आउटलेट पर Digital or Ultra Sonic फ्लो मीटर लगे हुए होने चाहिए। STP के पुनः प्रयोग होने वाले शोधित जल पाईपों पर पलो मीटर लगे होने चाहिए। STP के Outlet बिन्दुओं पर OLMS based real time quality testing senser लगाये जाने है जिनको CPCB के डेशबोर्ड से लिंक कराना है। सभी STP Plants पर प्रोसेस फ्लो के दिशा सूचक बोर्ड लगाये जाने हैं। सभी STP Plants के रख-रखाव एवं संचालन तथा सीवरेज मेन्टेनेन्स की लागत का पूर्ण रिकार्ड मैनटेन किया जाना है। सभी STP Plants पर कार्यरत श्रम शक्ति / श्रमिकों के पास सभी प्रकार के सुरक्षा उपकरण एवं पी.पी.ई. किट होनी चाहिए।

उद्यान विभाग को समीक्षा बैठक में निर्देशित किया गया कि सभी ग्रीन बेल्टों एवं सेन्ट्रल वर्ज की सफाई एवं अनुरक्षण कार्य नियमित रूप से किया जाना है। सभी ग्रीन बैल्टों एवं सेन्ट्रल वर्ज में लगे हुए पेड़ों की धुलाई नियमित रूप से की जानी है, जिससे पेड़ों पर धूल / मिट्टी आदि न जमा हो सके । नौएडा में हरियाली बनाये रखने हेतु सूखे हुए पेड़ों के स्थान पर नये पेड़ लगाये जाने है । सभी ग्रीन बैल्टों एवं पार्कों की टूटी हुई चारदीवारी का मरम्मत प्राथमिकता पर की जानी हैं। सभी सेन्ट्रल वर्ज में अलंकृत एवं फूल वाले पौधे लगाये जाने है

विद्युत / यांत्रिकी विभाग को समीक्षा बैठक में निर्देशित किया गया कि सभी मार्गों पर लाईटें लगी हुई होनी चाहिए, जो चालू अवस्था में हो । सभी सार्वजनिक शौचालयों एवं यूरिनलों पर बिजली एवं लाईट होनी चाहिए । किसी भी सार्वजनिक शौचालयों एवं यूरिनलों की बिजली, विद्युत बिल भुगतान न करने आदि के कारण कटी नही होनी चाहिए । यह सुनिश्चित करे कि सभी • डेकोरेटिव लाईटें एव फसाद व अन्य लाईटें सही प्रकार से कार्य कर रही हो ।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने सभी विभागों को उपरोक्त कार्यों को आगामी 1 सप्ताह में पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया है।

 5,187 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.