नोएडा खबर

खबर सच के साथ

बीटा- 2 थाना क्षेत्र से तीन लोगों का अपहरण, पुलिस ने सकुशल बरामद किया, अपहर्ताओं की तलाश जारी

1 min read

गौतमबुद्धनगर, 30 दिसम्बर।

श्री छोटे खाँ पुत्र गफ्फार खाँ निवासी ग्राम उस्मानपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर ने थाना बीटा-2 पर उपस्थित आकर- सूचना दी कि मेरे भाई फजरूद्दीन पुत्र गफ्फार व भतीजे नजरू पुत्र शरीफ व जुम्मा पुत्र शरीफ का रामपुर गोलचक्कर अथोरिटी गामा-2 से शखावत पुत्र सादक व उसके भाई सदाकत.पुत्र सादक निवासी ग्राम उस्मानपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर एवं अरसद अहमद आदि अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा गाडियों से अपहरण कर ले गये थे । जिसके सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर मु0अ0सं0-818/2022 धारा 364/323 भादवि पंजीकृत किया गया । प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए उच्चाधिकारीगण द्वारा अपह्रतों की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तीन टीम गठित की गयी । थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों अपह्रतों को सकुशल बरामद कर लिया गया है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दबिशें दी जा रही हैं ।

 2,159 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed