समाजवाद से ही प्रदेश का विकास संभव- कुँवर बिलाल बर्नी
1 min read
नोएडा, 29 जून। नोएडा समाजवादी पार्टी के जिला गौतमबुद्धनगर मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता कुँवर बिलाल बर्नी ने कहा कि समाजवाद से ही प्रदेश का विकास सम्भव है,
जिसके लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश में समाजवाद स्थापित कर के प्रदेश को चहुमुखी विकास देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते है, कुँवर बिलाल बर्नी ने कहा कि अखिलेश यादव सरकार ने अपने कार्यकाल में विकास की गाथा लिखी थी, यह तभी सम्भव हुआ था जब प्रदेश में समाजवाद था,समाजवाद आन्दोलन ही पंक्ति के अन्तिम व्यक्ति के होठों तक मुस्कान लाने का काम करता है,
समाजवादी की अखिलेश यादव सरकार ने भेदभाव व तानाशाही रवैये के बिना ,विकास करने के साथ सामाजिक, आर्थिक, और बराबरी के हक़ प्रदेशवासियों को पारदर्शिता के साथ देने का काम किया था।
2,935 total views, 2 views today