कमीशन के चक्कर मे किया था अपहरण, अपह्त बरामद, दो गिरफ्तार
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 1 जनवरी।
थाना बीटा-2 पुलिस ने कमीशन के पैसो के विवाद को लेकर अपहरण के अभियोग में आरोपी वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार रविवार 1जनवरी 2023 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0818/2022 धारा 364/325/323/120बी भादवि के अंतर्गत कमीशन के पैसो के विवाद को लेकर अपहरण के अभियोग में प्रकाश में आये आरोपी वांछित 02 अभियुक्तों 1. हाजी राहिल पुत्र हाजी मुस्ताक निवासी राजा क्रिश स्कूल थाने के पीछे थाना मसूरी जिला गाजियाबाद 2. शराफत पुत्र फैज अली निवासी ग्राम उस्मानपुर, थाना दनकौर, ग्रे0नो0, गौतमबुद्धनगर को चूहडपुर अंडरपास से गिरफ्तार किया गया है।
इस घटना के बारे में पुलिस पूछताछ में पता चला कि 30 दिसम्बर 2022 को अभियुक्तों द्वारा वादी जोकि अपनी 6 बीघा जमीन का बैनामा रजिस्ट्री आफिस रामपुर गोलचक्कर सेक्टर गामा से कराकर जैसे ही बाहर निकला तभी कमीशन के पैसो को लेकर अभियुक्तों सखावत पुत्र सादाब निवासी उस्मानपुर दूसरा सखावत का भाई सदाकत ने साथियों के साथ मिलकर वादी के भाई व चाचा का अपहरण कर लिया था जिसके सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर अभियोग पंजीकृत कर प्रकाश में आये अन्य अभियुक्त हाजी राहिल व शराफत को चूहडपुर अंडर पास के पास से गिरफ्तार किया अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
8,597 total views, 2 views today