यूपी के डीजी फायर और सर्विसेज अविनाश चन्द्र ने गौतमबुद्धनगर में फायर सेफ्टी को लेकर नोएडा में अहम बैठक, कहा सतर्कता जरूरी
1 min readगौतमबुद्धनगर, 2 जनवरी।
श्री अविनाश चन्द्र महानिदेशक, उ0प्र0 अग्निशमन आपात सेवाऐं द्वारा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर एवं कमिश्नरेट गाजियाबाद के अग्निशमन विभाग के अधिकारियों तथा उद्यमियों, हॉस्पिटल, व्यवसायिक भवनों, मॉल मल्टीप्लैक्स, विद्यालय आदि के स्वामी एवं प्रतिनिधियों के साथ सीधा सवांद किया गया तथा फायर स्टेशन सूरजपुर का निरीक्षण करते हुए फायर स्टेशन फेज-1 पर नवनिर्मित ओपन जिम का उदघाटन किया गया।
सोमवार 2 जनवरी 2023 को श्री अविनाश चन्द्र महानिदेशक, उ0प्र0 अग्निशमन आपात सेवाऐं द्वारा सी-डेक सेक्टर-62 नोएडा के सभागार में अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत अग्नि सुरक्षा एवं जीवरक्षा को सुदृढ किये जाने हेतु कमिश्नरेट गौतमबुद्वनगर एवं कमिश्नरेट गाजियाबाद के अग्निशमन विभाग के अधिकारियों तथा उद्यमियों, हॉस्पिटल, व्यवसायिक भवनों, मॉल मल्टीप्लैक्स, विद्यालय आदि के स्वामी एवं प्रतिनिधियों के साथ सीधा सवांद किया गया। जिसमें उनके द्वारा हाईराईज एवं अग्निसंशय के दृष्टिगत सवेदनशील भवनो की विद्युत से सुरक्षा, इलैक्ट्रिक सेफ्टी आडिट कराये जाने तथा भवनो के स्केप रूट को सदैव अवरोध मुक्त रखने एवं अग्निशमन व्यवस्थाओ को मानक के अनुरूप सदैव स्थापित करने एवं कार्यशील बनाये रखने तथा उनके संचालन हेतु प्रशिक्षित स्टाफ रखने हेतु विशेष जोर दिया गया। भवनो में समय-समय पर मॉक ड्रिल एवं इवेक्यूएशन ड्रिल हेतु कहा गया। महानिदेशक द्वारा नए उ0प्र0 अग्निशमन एवं आपात सेवाऐं अधिनियम-2022 के प्राविधानो के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। सवांद में उपस्थित विभिन्न प्रतिष्ठानो के स्वामी एवं प्रतिनिधियों से भी उनकी समस्याऐं एवं सुझाव पूछे गये जिस पर उपस्थिति व्यक्तियों द्वारा अग्नि सुरक्षा से सबंधित सुझाव एवं अपनी समस्याओ से अवगत कराया गया। उपनिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवाए मेरठ/सहारनपुर परिक्षेत्र श्री अमन शर्मा एवं सीएफओ गौतमबुद्वनगर श्री प्रदीप कुमार तथा गाजियाबाद श्री राहुल पाल द्वारा फायर सर्विस का प्रंजेटेशन प्रस्तुत किया गया। महानिदेशक द्वारा फायर स्टेशन सूरजपुर का निरीक्षण तथा फायर स्टेशन फेज-1 पर नवनिर्मित ओपन जिम का उदघाटन भी किया गया।
इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था श्री रवि शंकर छवि एवं अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्रीमती भारती सिंह व अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे। इसके अलावा अग्नि सुरक्षा जागरूकता सवांद में श्री ललित ठुकराल अध्यक्ष गारमेन्ट एसोसियेशन, राजीव बंसल जनरल सेक्ट्री, कमल कुमार सचिव, हेमंत भारद्वाज, राजीव सिंह, मो0 अब्बास, अकित सिंह, अभिषेक सिंह, आर0के0 चर्तेुवेदी, सौरभ, अजित पुण्डीर आदि सहित बडी संख्या में विभिन्न उद्योगो एवं संस्थाओ के प्रतिनिधि एवं कमिश्नरेट गौतमबुद्वनगर एवं कमिश्नरेट-गाजियाबाद के अग्निशमन अधिकारीगण उपस्थिति रहे।
3,265 total views, 2 views today