नोएडा की सीईओ जल विभाग के अफसरों से नाराज, डीजीएम(जल) को चेतावनी पत्र जारी करने का निर्देश
1 min read
-निर्धारित समय मे कार्य न करने वालों को प्रतिकूल प्रवष्टि
नोएडा, 4 अगस्त।
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बुधवार को जल विभाग की समीक्षा की। उन्होंने जल विभाग के अफसरों की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीजीएम जल को चेतावनी पत्र जारी करने व अन्य खण्ड प्रभारियों से स्पष्टीकरण देने को कहा है।
नोएडा में पानी की गुणवत्ता और सप्लाई सिस्टम को लेकर सीईओ ने गम्भीर मंथन किया। नोएडा में 126 ट्यूबवेल बन्द हैं, उन्हें ठीक करके चालू करने को लेकर निर्धारित समय सीमा में टेंडर की प्रक्रिया पूरी ना करने पर सीईओ नाराज हो गई। उन्होंने इस सम्बंध में डीजीएम जल को चेतावनी पत्र जारी करने के निर्देश दिए साथ ही सभी बन्द ट्यूबवेलों को 31 अक्टूबर तक शुरू करने का लक्ष्य दिया है। सीईओ ने रेनीवेल के पानी की गुणवत्ता ठीक करने और पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने को कहा।
सीईओ ने जल विभाग में 423 टेंडर व कांट्रेक्ट को हटाकर 125 पर सीमित करने को कहा है। अधिकारियों ने टेंडरों की संख्या 319 कर दी थी मगर सीईओ रितु माहेश्वरी इससे सन्तुष्ट नही। उन्होंने हर हाल में टेंडर 125 तक करने को कहा है। सीईओ ने समीक्षा में पाया कि जल विभाग में 2.5 प्रतिशत पर 1600 कर्मियों को नए सिरे से व्यवस्थित करने उनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा है। सीईओ रितु माहेश्वरी के तेवरों से अधिकारियों में हड़कंप मचा है।
1,963 total views, 2 views today