नोएडा में बिजली की समस्या है तो इस व्हाट्सएप नम्बर 7859804803 पर करें शिकायत
1 min read
नोएडा। अब नोएडा शहर में बिजली की समस्याओं के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे होगा समस्याओं का समाधान। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने बताया कि निगम ने उपभोक्ताओं की सुविधा के अनुसार व्हाट्सएप नंबर 7859804803 जारी किया है। इसकी मदद से उपभोक्ता घर बैठे बिजली कनेक्शन, गलत बिल, बिजली कटौती, लोड़ बढ़वाने, रिश्वत की शिकायत, बिल नहीं आने व ज्यादा बिल आने आदि की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस पर उपभोक्ता लिखित शिकायत और अन्य प्रमाण पत्र भी आसानी से भेज सकेंगे, साथ ही उपभोक्ताओं को समास्याओं के समाधान की सारी जानकारी इसी पर मिलेगी।
1,523 total views, 2 views today