नोएडा पंजाबी समाज ने मनाया लोहड़ी पर्व
1 min readनोएडा, 12 जनवरी।
नौएडा पंजाबी समाज द्वारा सैक्टर-52, नौएडा स्थित रामा बैंकट हॉल, नौएडा में लोहड़ी उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। लोहड़ी उत्सव में विशिष्ट अतिथि सांसद श्री सुरेन्द्र सिंह नागर जी, जिलाध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता जी उपस्थित थे। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन जी ने लोगों को लोहड़ी की बधाई दी तथा बताया कि पंजाबी समाज का नौएडा के विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है, इसी के साथ पंजाबी समाज समय-समय पर सामाजिक, धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेता है तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगो की मदद के लिए भी हमेशा तत्पर रहता है। नोएडा के पंजाबी समाज को एक अपनी पहचान दिलाने के लिए और पंजाबी समाज को एक साथ जोड़ने के लिए संस्था अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है ।
इस उपलक्ष्य में पंजाबी सिंगर आलिसा अरोड़ा जी ने अपने ग्रुप के साथ परफार्म कर लोगों का दिल जीत लिया तथा डीजे मनीष, पंजाबी भांगड़ा ग्रुप एंव ढोल की धुन पर लोगों ने खूब डांस किया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री विपिन कुमार मल्हन जी, लोहड़ी प्रोग्राम के संयोजक श्री संदीप मेहन्दीरत्ता जी, महासचिव श्री सूरज वर्मा, वरि. उपाध्यक्ष श्री टी०एस० अरोड़ा, उपाध्यक्ष श्री जे.पी. उप्पल, श्री राकेश कोहली, श्री राजीव अजमानी, कोषाध्यक्ष श्री महिन्द्र पाल सिंह, सह कोषाध्यक्ष सुश्री नीरू शर्मा, सचिव श्री राहुल नैययर, श्री रणधीर सिंह, श्री अशोक शर्मा, सह सचिव श्री राजन खुराना, श्री पी०पी० सबरवाल, श्री संदीप मल्होत्रा के साथ-साथ श्री अजय भुटानी, श्री जतिन मेहता एवं समस्त कार्यकारिणी के सदस्य सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।
15,269 total views, 2 views today