नोएडा खबर

खबर सच के साथ

एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने वाले गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, एक महिला से ठगे थे 13 लाख रुपये

1 min read

नोएडा, 13 जनवरी।

थाना सेक्टर 126 नोएडा पुलिस ने MBBS कोर्स में एडमिशन कराने के नाम पर छात्रों से लाखो रुपये हडपकर लापता हो जाने वाले अंतर्राज्य गैंग के दो जालसाज अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से फर्जी हस्ताक्षर किया हुआ रैंट एग्रीमैंट, 08 आधार कार्ड, 09 नये सिम कार्ड, 04 चैक बुक,01 डैबिट कार्ड,एक मोबाईल फोन बरामद किये गए हैं।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 13 जनवरी 2023 को थाना सेक्टर 126 नोएड़ा पुलिस ने MBBS कोर्स में एडमिशन कराने के नाम पर छात्रों से लाखो रुपये हडपकर लापता हो जाने वाले अंतर्राज्य गैंग के जालसाज दो अभियुक्तों 1. दीपक कुमार पुत्र दिनेश प्रसाद निवासी भावानगर भगवानपुर थाना सदर जनपद मुजफ्फरपुर बिहार,हाल पता मकान नं0 213 सैक्टर- MU-2 थाना दादरी ग्रेटर नोएडा 2. राजेश कुमार आहुजा पुत्र गुलाब चन्द्र आहुजा निवासी कटरा मोहल्ला थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा हाल पता- राहुल यादव का किराये का मकान चोटपुर कालोनी थाना सैक्टर- 63 नोएडा को हाजीपुर अन्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया है।
घटना का विवरण

पुलिस के अनुसार 3 जनवरी 2023 को वादिया ने थाना सेक्टर 126 पर मुकदमा अपराध संख्या 03/23 धारा 420/406 भादवि0 बनाम राजेश कुमार उर्फ जय मेहता जिसका ऑफिस TRUTH ADVISORS CAREER CONSULTANCY A-14 ECO TOWER FIRST FLOOR SECTOR 125 NOIDA पंजीकृत कराया जिसमें वादियां ने राजेश उर्फ जय मेहता द्वारा उससे BGS ग्लोवल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बैंग्लूरु में MBBS के कोर्स में दाखिला दिलाने के नाम पर कुल 13,98,000 रुपये लेकर फोन स्वीच ऑफ कर अपना कार्यालय बंद कर फरार हो गया है,जिसकी विवेचना के आधार पर ज्ञात हुआ कि

1. TRUTH ADVISORS CAREER CONSULTANCY नामक संस्था A-14 ECO TOWER FIRST FLOOR SECTOR 125 NOIDA में अंतर्राज्य जालसाजी गैंग द्वारा संचालित की जा रही थी जिसका सरगना य़श चौवे है तथा जिसने अपने जय मेहता, यशवंत चौवे, य़श चतुर्वेदी आदि छदम नाम भी रख रखे हैं।
2. इस गैंग के गिरफ्तार सदस्य दीपक का छदम नाम दीपेन्द्र भी है।
3. इस गैंग द्वारा NEET की परीक्षा में असफल विधार्थियों की डिटेल नैट से निकालकर उनसे सम्पर्क कर उन्हें अपने ऑफिस में बुलाकर उनकी काउंसलिंग करते हैं तथा किसी MBBS कॉलेज में एडमिशन दिलाने का आश्वासन देकर उन्हें आश्वासन वाले कॉलेज के पास बुलाकर किसी होटल में वहाँ पहले से मौजूद अपने गैंग के अन्य सदस्य से मिलवाकर जिसे उस कॉलेज का प्रशासनिक अधिकारी बताकर एडमिशन कराने के नाम पर पैसों की डीलिंग कर पैसे ले लेते हैं।
4.यह गैंग एक असफल विधार्थी से सम्पर्क करने के लिए एक सिम का प्रयोग करते थे।
5.यह गैंग अपने राज्य के कॉलेज में एडमिशन के नाम पर 30-35 लाख रुपये तथा अन्य राज्य में एडमिशन के नाम पर 20-25 लाख रुपये बसूलते थे।
6.इस गैंग के सरगना द्वारा HDFC,YES BANK,ICICI BANK, SBI BANK,तथा INDUSIND BANK आदि बैंको में 13 खाते अपने व अपने सहयोगियों के नाम से संचालित होने का पता चला है, जिनमें से पुलिस द्वारा कुल 2,80000 रुपये सीज कराये जा चुके हैं।
7.यह गैंग 3-4 वर्षों से इस तरह की घटनायें कर रहा है। जो एक स्थान पर लगभग 1-2 माह संचालित होकर अपना ऑफिस खालीकर गायब हो जाता है। अभी तक मालवीये नगर ,कानपुर, लखनऊ, नोएडा आदि शहरों में इनके ऑफिस रहने का पता चला है।
8.अभी तक इनके द्वारा की गयी घटनाओं से पीडित एक ही वादी का पता चला है इसके अलावा गुजरात, लखनऊ, राजस्थान, कानपुर आदि शहरो के NEET परीक्षा में असफल छात्रों से इनके द्वारा एडमिशन के नाम पर पैसे बसूलने की बात पता चली है।
9.यह गैंग अपने ऑफिस में रिशेपसन पर 15 दिन या 1 माह से ज्यादा किसी कर्मचारी को नहीं रखते थे तथा कुछ की सैलरी दिये बिना ही ऑफिस खाली कर गायब हो जाते थे।
10. गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामदगी व अबतक प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 467/467/471/34 भादवि0 की वृद्धी की गयी है।
11. इस गैंग के द्वारा अर्जित की गयी सम्पत्ति से एक अर्टिगा कार नम्बर- UP14JT6941 भी बरामद की गयी है।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः

मु0अ0सं0- 03/2023 धारा 420/406/467/468/471/34 भादवि0 थाना सैक्टर 126 नोएड़ा

अभियुक्तों का विवरणः

1. दीपक कुमार पुत्र दिनेश प्रसाद निवासी भावानगर भगवानपुर थाना सदर जनपद मुजफ्फरपुर बिहार,हाल पता मकान नं0 213 सैक्टर- MU-2 थाना दादरी ग्रेटर नोएडा।
2. राजेश कुमार आहुजा पुत्र गुलाब चन्द्र आहुजा निवासी कटरा मोहल्ला थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा , हाल पता- राहुल यादव का किराये का मकान चोटपुर कालोनी थाना सैक्टर- 63 नोएडा।

 

 

 2,941 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.