जी-20 -नोएडा में 18- 19 अगस्त को होगी बिजनेस समिट, प्रदेश सरकार सुरक्षा और इंतजाम में जुटी
1 min read
लखनऊ, 17 जनवरी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने जी- 20 सम्मिट के लिए बैठकों का कैलेंडर जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली नोएडा में 18-19 अगस्त को बिजनेस समिट का आयोजन किया जाएगा इसमें जी-20 देशों के प्रतिनिधियों के इंगेजमेंट ग्रुप मीटिंग होगी इसमें उद्यमी व्यापारी और सिविल सोसायटी के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक जी- 20 सम्मिट की पहली बैठक 11- 12 फरवरी को आगरा में होगी और 28 से 30 अगस्त को वाराणसी से इसका समापन होगा। राज्य सरकार ने काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर निर्माण के बाद आध्यात्मिक पर्यटन के नक्शे पर अब वाराणसी को फोकस किया है यहां कृषि युवा विकास और संस्कृति जैसे मुद्दों पर मंथन के जरिए वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी। बिजनेस की दृष्टि से नोएडा को महत्वपूर्ण माना गया है ।
जानकारी के अनुसार 13 से 15 फरवरी को लखनऊ में होने वाली डिजिटल इकोनामी वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी 17 से 19 अप्रैल को वाराणसी में कृषि वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी 13 से 15 जून को यूपी की बैठक भी वाराणसी में होगी इसी तरह 16 से 17 अगस्त को वाराणसी में ही डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी 18 अगस्त को वाराणसी में ही मंत्रालय स्तर की डाउन पेमेंट वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी और 19 अगस्त को संयुक्त डेवलपमेंट एंड विदेश के मुद्दे पर मंत्रालय स्तर की बैठक होगी 28 से 29 अगस्त को वाराणसी में सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप की बैठक होगी इस तरह जीत उनकी बैठ के अधिकता वाराणसी लखनऊ और नोएडा में ही होगी।
29,835 total views, 4 views today