अयोध्या को अलग पहचान देंगे ये 6 द्वार, लखनऊ से जोड़ेगा श्रीराम द्वार
1 min read
लखनऊ, 18 जनवरी।
उत्तर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य 6 प्रवेश द्वार तैयार करने का निर्णय लिया है यह प्रवेश द्वार अयोध्या में जाने वाले प्रमुख मार्गों के नाम पर किए गए हैं इनके नामकरण रामायण से लिए गए हैं।
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ रोड को श्रीराम द्वार, प्रयागराज रोड को भरत द्वार, गोंडा रोड को लक्ष्मण द्वार, गोरखपुर रोड को हनुमान द्वार, वाराणसी रोड को जटायु द्वार और रायबरेली रोड को गरुड़ द्वार के रूप में पहचान दी जाएगी। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है जब भी दुनिया के किसी भी देश या भारत के किसी भी राज्य से लोग अयोध्या में भगवान श्री राम की दर्शन को आएंगे तो अयोध्या की यह नई पहचान लोगों के बीच जुड़ाव पैदा करेगी।
34,663 total views, 4 views today