पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह गौतमबुद्धनगर की यातायात व्यवस्था को लेकर गम्भीर, एमिटी यूनिवर्सिटी, जेपी स्कूल में चला जागरूकता अभियान
1 min readनोएडा, 19 जनवरी।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा सडक सुरक्षा माह के अंतर्गत कमिश्नरेट में लगातार जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है, यातायात पुलिस द्वारा सेक्टर 128 जेपी स्कूल,सेक्टर 16 मार्केट में वाहन चालको तथा पैदल व्यक्तियों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया। डीसीपी ट्रेफिक अनिल कुमार यादव द्वारा एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रो व स्टॉफ को सेमिनार के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में यातायात व्यवस्था को लेकर बेहद गंभीर हैं, उनके द्वारा डीसीपी ट्रैफिक को यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने संबंधी लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं जिसके अनुपालन में 5 जनवरी 2023 से शुरू सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत कमिश्नरेट गौतम बुध नगर में यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता एवं प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत लगातार कार्रवाई की जा रही है। 5 जनवरी 2023 से शुरू सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत 19 जनवरी 2023 को अनिल कुमार यादव पुलिस उपायुक्त यातायात कमिश्नरेट गौतम बुध नगर द्वारा एमिटी यूनिवर्सिटी के बच्चों तथा स्टाफ को सेमिनार के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवं यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा सेक्टर 128 जेपी स्कूल के चालको तथा स्कूल स्टाफ तथा सेक्टर 16 मार्केट मैं जाकर, वाहन चालकों, पैदल व्यक्तियों आदि को यातायात नियमों का पालन करने हेतु गोष्टी, कार्यशाला इत्यादि के माध्यम से जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा माह के दौरान अभी तक लगभग 8900 छात्र-छात्राएं, वाहन चालक, व्यक्तियों आदि को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। यातायात पुलिस द्वारा प्रवर्तन अभियान के दौरान विभिन्न यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 5 जनवरी से 19 जनवरी 2023 तक कुल 17384 ई -चालान की कार्रवाई की गई।
11,497 total views, 2 views today