नई पहल के कवि सम्मेलन में नेताजी सुभाष को याद कर बोले कवि, अपने देश के गौरव वीर सुभाष थे
1 min read
नोएडा, 22 जनवरी।
सेक्टर-12 स्थित ईशान म्यूज़िक कॉलेज के सभागार में सांस्कृतिक चेतना को समर्पित संस्था नई पहल द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की स्मृति में शनिवार 21 जनवरी को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री महेश सक्सेना जी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता फ़ोनरवा अध्यक्ष श्री योगेन्द्र शर्मा जी ने की और संचालक के रूप में कार्यक्रम की बागडोर युवा कवि विनोद पाण्डेय के हाथों में थी। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री त्रिलोक शर्मा जी उपस्थित रहे। 0
कार्यक्रम में पुष्पगुच्छ एवं कविताओं के माध्यम से नेताजी को श्रद्धांजली अर्पित की गयी l कवि के रूप में मनोज मिश्रा कप्तान,पीयूष मालवीय एवं कुलदीप बरतरिया ने काव्य-पाठ किया l
कवि सम्मेलन में शहर के कई सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे जिसमें एस सी मिश्रा ,अशोक श्रीवास्तव,विनोद शर्मा ,आर एन श्रीवास्तव,उपदेश भारद्वाज,ज्ञानेंद्र अवाना ,डॉ नरेश शर्मा,महेंद्र अवाना,गीता भारद्वाज,विमलेश शर्मा, रामऔतार शास्त्री,राघवेंद्र दुबे,गिरीश मिश्रा ,लोकेश त्रिपाठी ,सत्यवीर सिंह,नीलिमा भागी ,गजानन माली,आर के तिवारी टी सी गौर,मनीष जमवाल,प्रेम सागर प्रेम ,विरेंद्र सिंह राज प्रमुख रूप से उल्लेखनीय हैं l
27,420 total views, 4 views today