नोएडा खबर

खबर सच के साथ

यमुना विकास प्राधिकरण के गांवों की होगी कायापलट, व्हील्स ग्लोबल फाउंडेशन के साथ एमओयू हुआ

1 min read

नोएडा, 24 जनवरी।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं व्हीलस ग्लोबल फाउण्डेशल (WGF) के मध्य एम०ओ०यू० हस्ताक्षरित किया गया है, जिसमें प्राधिकरण क्षेत्र के ग्रामों में Water, Healtcare, Energy, Education, Rural livelihoods and Sustainability को सुदृढ किये जाने का प्राविधान किया गया था। व्हीलस ग्लोबल फाउण्डेशल (WGF) के प्रतिनिधिमण्डल के ग्रैटर नौएडा में दिनांक 23.01.2023 को आगमन के उपरान्त गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में रूकने की व्यवस्था गयी है। आज दिनांक 24.01.2023 को यमुना विकास प्राधिकरण के सभा कक्ष में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया की अध्यक्षता में व्हीलस ग्लोबल फाउण्डेशल (WGF) के प्रतिनिधिमण्डल (जिसमें Amarita University की Faculty एवं विद्यार्थी सम्मिलित थे) के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें प्राधिकरण की ओर से श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी, श्री के0 के0 सिंह, महाप्रबन्धक (परियोजना), श्री ए0 के0 सिंह, उप महाप्रबन्धक (एसेट) एवं श्री नन्द किशोर सुन्दरियाल, स्टॉफ ऑफिसर टू सी०ई०ओ० उपस्थित हुए एवं व्हीलस ग्लोबल फाउण्डेशल (WGF) की ओर से Shri Yogesh Andlay एवं Amarita University की ओर से Dr. Sudha, Dr. Yogesh Velankar, Dr. Sajith & Renjith ji उपस्थित हुए। उक्त बैठक में गठित एम0ओ0यू के अनुसार प्राधिकरण के सम्बन्धित अधिकारियों एवं व्हीलस ग्लोबल फाउण्डेशल (WGF) के साथ 10 टीमो का गठन किया गया। जो प्राधिकरण क्षेत्र के अन्तर्गत प्रथम चरण के ग्रामों में जाकर Water, Healtcare, Energy, Education, Rural livelihoods and Sustainability के सम्बन्ध में अपनी रिर्पोट प्राधिकरण को उपलब्ध करायेंगे। जिसके उपरान्त प्राधिकरण एवं व्हीलस ग्लोबल फाउण्डेशल (WGF) के द्वारा उक्त पर कार्यवाही की जायेगी।

 26,713 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.