बीजेपी नोएडा के बालिका इंटर कॉलेज में बुधवार को कराएगी संवाद और पेंटिंग कम्पटीशन
1 min read
नोएडा, 24 जनवरी।
भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर आने वाले बोर्ड की परीक्षा के चलते संवाद और पेंटिंग कंपीटिशन का आयोजन कर रही है। इसके चलते 25 जनवरी 2023 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज होशियारपुर सेक्टर 51 में भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत आर्ट एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम को लेकर आज ज़िला कार्यालय से ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को कंप्शन के उपरांत पुरस्कृत भी किया जाएगा साथ ही 10 सर्वश्रेष्ठ एवं 25 श्रेष्ठ पेंटिंग पुरस्कार भी दिए जाएंगे तथा प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, कृषि अनुसंधान परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष कैप्टन विकास गुप्ता, श्रीमती विमला बाथम एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त करने के लिए 6 विषय दिए जाएँगे और उन्हीं को आधार मानते हुए पेंटिंग प्रतियोगिता होगी।
मनोज गुप्ता साथ ही ये भी बताया कि 27 जनवरी 2023 को जो परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी बच्चों से चर्चा करेंगे वो तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित हो रहा है जिसका लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा, जो विश्व भारती पब्लिक स्कूल नोएडा में आयोजित किया जाएगा। इसमें कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की छात्र-छात्राएं शामिल होंगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ महेश शर्मा सांसद गौतम बुध नगर, श्री पंकज सिंह विधायक नोएडा एवं श्री अमित चौधरी अध्यक्ष जिला पंचायत मौजूद रहेंगे साथ ही छात्र छात्राओं के अभिभावक एवं समाज के प्रतिष्ठित लोग भी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में कार्यक्रम संयोजक गिरीश कोटनाला जिला उपाध्यक्ष तथा उनके साथ सह संयोजक श्रीमती शारदा चतुर्वेदी व श्रीमती सुचित्रा कक्कड़, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, गिरिजा सिंह, उमेश यादव भी रहे।
5,951 total views, 2 views today