नोएडा: बीजेपी ने परीक्षा पे चर्चा के तहत संवाद और पेंटिंग कम्प्टीशन किया आयोजित
1 min readनोएडा, 25 जनवरी।
भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर द्वारा बुधवार को #ParikshapeCharcha के चलते संवाद और पेंटिंग कंपीटिशन का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज होशियारपुर सेक्टर 51 नोएडा में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम, ज़िला प्रभारी बसंत त्यागी, ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
संसद सुरेंद्र नागर ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया साथ ही सभी को आने वाले परीक्षों के लिए शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा बच्चे देश की नींव हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
इस कार्यक्रम द्वारा नींव को मजबूत बनाने की एक शानदार पहल है।Exams से पूर्व बच्चों के मन में कई प्रश्न होते हैं। ऐसे समय मे उन्हें एक सही दिशा की अत्यंत आवश्यकता होती है। प्रधानमंत्री मोदी जी इस परीक्षा पर चर्चा के माध्यम से लगातार बच्चों से मिल रहा उनका मार्गदर्शन साथ ही नई ऊर्जा व उत्साह का संचार कर रहा है।
पेंटिंग कंपीटिशन में जिन बच्चों ने सर्वाधिक बेहतर प्रदर्शन किया उनको सम्मानित भी किया गया और साथ ही सभी को प्रमाणपत्र भी दिये गये।कार्यक्रम में नोएडा के गणेश जाटव, डिम्पल आनंद, गिरीश कोटनाला, सुचित्रा कक्कड़, शारदा चतुर्वेदी, महेश अवाना, रवि यादव आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
10,049 total views, 4 views today