नोएडा पीजी कॉलेज में अखिल भारतीय काव्य बसन्त आयोजित किया गया
1 min readनोएडा, 25 जनवरी।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नोएडा में आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर ‘अखिल भारतीय कवि सम्मेलन -काव्य बसंत’ का आयोजन महाविद्यालय की साहित्य परिषद के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजीव कुमार गुप्ता ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन, वंदन व अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में आये प्रविंदर गिरी गोस्वामी संजय, सी इ ओ, नेटवर्क 10, ने इस काव्य बसंत आयोजन की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला व आयोजन समिति को बधाई दी । कवयित्री अनीता सिंह जिनकी कविताओं में देश प्रेम व नारी सशक्तिकरण प्रमुख विषय रहते हैं, ने कवि सम्मेलन का संचालन किया और कहा कि तिरंगे से बड़ा कोई मजहब नहीं होता और और अपनी कविता ‘भारत की गौरव गाथा का, ओज सुनाया था हमने’ प्रस्तुत की । माँ, वृद्ध आश्रम, प्यार व बनारसी हास्य के जाने माने नाम कवि आर्यन उपाध्याय ने कविता के माध्यम से’ मैं और मेरा आईफोन ‘पर हास्य कविता प्रस्तुत की और अमन की चाह का संदेश दिया। श्रृंगार रस की कवयित्री अर्चना सिंह ने अपनी कविता के माध्यम से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तथा श्रंगार रस व देशभक्ति पर काव्य पाठ किया। हास्य व ओजरस के कवि उमाकांत विरमूल ने’ उपकार दया और क्षमा धर्म पहचान यही हिंदुस्तानी है’ पर कविता पाठ किया । मानवीय संवेदनाओं के साथ वीर रस रचनाओं से मंत्रमुग्ध कर देने वाले कवि मोहित मनोहर जोशी ने पिता पुत्र संवाद, ‘ तुम चाहो तो खुद को उड़ान दे सकते हो दुनिया को नया हिंदुस्तान दे सकते हो’ रचना प्रस्तुत की और कहा कि सामाजिक सद्भाव वाला हिन्दुस्तान चाहिये l हमारा गाजियाबाद न्यूज़ पोर्टल के संपादक व आध्यात्म के पथिक कवि केसरी कुमार मिश्च ने ने अपनी रचनाओं में सुभाष चंद्र बोस, मंगल पांडे जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के कुर्बानियों को व्यक्त किया और संदेश दिया कि ‘उस माली का ही प्रकट रक्त है इन फूलों की लाली में’। मार्मिक कहानियों व काव्यमंचो से प्रभावी प्रस्तुति के पर्याय कवि समीर कुमार मिश्र ने अपनी रचना के माध्यम से किसान की आत्महत्या की पीछे हुई मजबूरी पर मार्मिक काव्य पाठ किया। बाल कवि सक्षम वी कौशिक ने ‘हमारा संविधान’ विषय पर एक अत्यंत ही उत्कृष्ट स्वरचित काव्य प्रस्तुत किया। युवा कवि शिवेन्दु ने चिकित्सा और शिक्षा पर व्यंगात्मक प्रस्तुति करते हुए वंदे मातरम कविता प्रस्तुत कीl महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने वसंत काव्य में आये समस्त कवियों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कवयित्री अनीता सिंह व संयोजन साहित्यिक परिषद की प्रभारी डॉ मंजू शुक्ला व परिषद के सदस्यों सुगंधा सिंह, डॉ अपर्णा, डाॅ नीतू अवस्थी, डाॅ प्रतिभा यादव , डाॅ प्रिया बजाज किया। इस अवसर पर डॉक्टर दिनेश चंद, डॉ अनीता मिश्ना, डाॅ इंद्रदेव पूर्व छात्र व वरिष्ट्ठ पत्रकार विनोद शर्मा समेत समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
58,029 total views, 2 views today